
ऋतिक रोशन नेट वर्थ 2021: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को आज भला कौन नहीं जानता. न सिर्फ इंडिया के बल्कि पूरी दुनिया के लोग ऋतिक रोशन की खूबीसूरती, बेहतरीन एक्टिंग और डांस के दीवाने हैं और इसी लोकप्रियता की बदौलत ऋतिक रोशन आज बॉलीवुड के सबसे महंगे और रिचेस्ट एक्टर्स में से एक हैं.
ऋतिक रोशन आज ज्यादातर युवायों के रोल मॉडल भी हैं और उनके आज पूरी दुनिया में करोड़ों फैन्स है. इतना ही नहीं अपनी ख़ूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज के कारण ऋतिक रोशन आज बड़े बड़े फिल्म मेकर्स की भी पहली पसंद बन चुके हैं.
ऋतिक रोशन को आज तक बॉलीवुड में काम करते हुए करीब 20 साल हो चुके हैं और उन्होंने अपने अब तक के एक्टिंग करियर से काफी ज्यादा नाम ओ शोहरत हासिल है. इतनी की जिसके बारे में आज कई बड़े बड़े फेमस एक्टर्स भी नहीं सोच सकते. ऋतिक रोशन आज करोड़ों के नहीं बल्कि अरबों के मालिक हैं और उनका लाइफ स्टाइल इतना ज्यादा किफायती है जिसे आज कुछ गिने चुने सेलेब्रिटी ही अफ्फोर्ड कर सकते हैं.
ऋतिक रोशन नेट वर्थ 2021

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज टोटल 370 मिलियन डॉलर्स करीब 2700 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं और आज वह एक फिल्म के लिए औसत 35 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. ऋतिक रोशन की टोटल संपत्ति में 1200 करोड़ की इन्वेस्टमेंट, 100 करोड़ से ज्यादा कीमत के बंगले और अपार्टमेंट, 25 करोड़ की गाड़ियाँ और 1500 करोड़ की जायदाद शामिल है.
ऋतिक रोशन के घरों की बात की जाए तो मुंबई के जिस आलीशान घर में ऋतिक इस समय रहते हैं उस घर की कीमत करीब 90 करोड़ रूपये है. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी ऋतिक की करोड़ों-अरबों की जायदाद मौजूद है. गाड़ियों की बात की जाए तो ऋतिक रोशन के पास Ferrari, Volvo, Audi, Mercedes और Porsche जैसे लग्जरी ब्रांड की 12 गाड़ियाँ मौजूद हैं जिनकी कीमत 25 से 30 करोड़ रूपये है. जिसमें से सिर्फ उनकी Porsche गाड़ी की कीमत ही 2 से 3 करोड़ रूपये है. इसके अलावा ऋतिक रोशन के पास खुद की एक लग्जरी वैनिटी बस भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है.
इतना ही नहीं अगर ऋतिक रोशन के पूरे परिवार की संपत्ति की बात की जाए तो वह 5 हजार करोड़ से ज्यादा की है जिसमें कई लग्जरी बंगले, अपार्टमेंट, रियल एस्टेट प्रॉपर्टी और इन्वेस्मेंट शामिल है.
इनकम सोर्स

ऋतिक रोशन के इतने ज्यादा अमीर होने का सबसे बड़ा कारण उनकी दिन व दिन बढती फैन फोलोइंग है. ऋतिक रोशन की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. ऋतिक रोशन आज ना सिर्फ इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर हैं और काफी ज्यादा खूबसूरत भी हैं. यहीं कारण है की बड़े बड़े ऑर्गनाइजेशन और कंपनियों द्वारा किसी नामचीन प्रोडक्ट की प्रोमोशन लिए ऋतिक रोशन को अप्रोच किया जाता है और आज ऋतिक रोशन कई नामचीन कंपनियों के ब्रांड अम्बैसेडर हैं. ऋतिक रोशन आज एक प्रोडक्ट की प्रोमोशन शूट के लिए करीब 8 से 15 करोड़ प्रति दिन चार्ज करते हैं.
इसके अलावा ऋतिक रोशन आज फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं और वह एक फिल्म के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करते हैं. जिसके कारण वह सालाना एक फिल्म करके ही अछि खासी कमाई कर लेते हैं. इतना ही नहीं ऋतिक रोशन आज एक काफी सफल बिजनेस मैन भी हैं. ऋतिक रोशन HRX नामक कपड़ों के ब्रांड के मालिक हैं. इतना ही नहीं दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में ऋतिक रोशन के कई नामचीन रेस्टोरेंट भी मौजूद हैं.
ऋतिक रोशन की सालाना एक फिल्म रिलीज होती है लेकिन इसके बावजूद वह सालाना 180 से 200 करोड़ की कमाई काफी आसानी से कर लेते हैं.
Article In Short With Table
नाम | ऋतिक रोशन |
पेशा | एक्टर बिजनेसमैन |
नेट वर्थ (202) | $370 मिलियन |
नेट वर्थ भारतीय रुपए में | 2700 करोड़ रुपए |
प्रति फिल्म फीस | 35 करोड़ |
प्रति ब्रांड इंडोर्समेंट फीस | 8 करोड़ |
सालाना आमदन | 180 करोड़ |
इनकम सोर्स | एक्टिंग बिजनेस ब्रांड इंडोर्समेंट |
Read Also- विजय देवरकोंडा नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Vijay Devarakonda Net Worth 2021
राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो चुके हैं ये 14 फेमस सेलिब्रिटीज
असीम रियाज नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स