
Aamir Khan Net Worth 2021: House, Car, Assets, Salary & Income:
भले ही आमिर खान बाकी फेमस बॉलीवुड एक्टर की तरह आये दिनों सुर्ख़ियों में ना रहते हो. लेकिन आमिर खान आज बॉलीवुड के वह एक्टर हैं जिनकी फ़िल्में हर बार बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाती हैं. फिर चाहे वह उनकी फ़िल्म ‘गजनी’ हो या ‘3 इडियट्स’ या फिर ‘दंगल’.
आमिर खान की हर फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने का सबसे बड़ा कारण उनकी फैन फॉलोइंग को माना जा सकता है. आमिर खान के आज इंडिया में करोड़ों फैंस हैं लेकिन सलमान खान और शाहरुख़ खान की तुलना में थोड़े कम है लेकिन आमिर की फिल्मों के दर्शकों की संख्या सलमान और शाहरुख़ की तुलना में काफी ज्यादा है. आमिर खान को आज बॉलीवुड में काम करते हुए 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं और इन 30 सालों में आमिर खान ने अपने एक्टिंग करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है. बॉलीवुड के टॉप 3 खान में से एक आमिर खान ही हैं.
आमिर खान नेट वर्थ 2021

55 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आज करीब 220-225 मिलियन डॉलर (1730 करोड़ रूपये) की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फ़िल्म के लिए प्रॉफिट शेयर का 25% चार्ज करते हैं लेकिन अगर फ़िल्म फ्लॉप हो जाए तो ऐसे मौके पर वह फ़िल्म के लिए एक भी पैसा चार्ज नहीं करते हैं. आमिर खान की टोटल संपत्ति में 40 करोड़ के घर और प्रॉपर्टी, 15 करोड़ की गाड़ियां और अरबों की इन्वेस्टमेंट शामिल है.
घरों की बात की जाए तो आमिर खान के पास मुंबई में एक आलीशान घर मौजूद है. इस घर को उन्होंने 2009 में 18 करोड़ में खरीदा था और आज इस घर की कीमत 30 करोड़ है. इसके आलावा आमिर खान के पास कई करोड़ की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी मौजूद है. आमिर खान आज बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से भी एक हैं जिनके पास करोड़ों की लग्जरी गाड़ियाँ का बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है. आमिर खान के कार कलेक्शन में आज 2.5 करोड़ की ‘Mercedes-Benz Maybach S600’, 7 करोड़ की ‘Rolls Royce Ghost’, 3.4 करोड़ की ‘Bentley Continental Flying Spur’ और 2.4 करोड़ की ‘Range Rover Vogue’ और 65 लाख की ‘BMW 6-series GT’ जैसी कई लग्जरी गाड़ियाँ शामिल हैं.
इनकम सोर्स

आमिर खान की ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. वहीं आमिर खान के इतने ज्यादा अमीर होने का सबसे बड़ा कारण उनकी एक फ़िल्म के लिए चार्ज की जाने वाली सैलरी है. आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए 25% प्रॉफिट शेयर चार्ज करते हैं. और ये तो सभी को पता है की आमिर खान की ‘दंगल’, ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘धूम 3’ कितनी बड़ी हिट फ़िल्में रही थी और इन फिल्मों से आमिर खान को 25% प्रॉफिट शेयर के हिसाब से काफी ज्यादा इनकम हुई थी.
इसके अलावा आमिर खान आज बॉलीवुड के सबसे सफल प्रोड्यूसर भी हैं. आमिर खान का ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ नामक प्रोडक्शन हाउस है और आज तक वह ‘लगान’, ‘तारे जमीन पर’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्मों को प्रोडूस कर चुके हैं और ये सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
इतना ही नहीं आमिर खान आज एक काफी महंगे ब्रांड प्रचारक और टीवी होस्ट भी हैं. आमिर खान एक प्रोडक्ट के प्रमोशन शूट के लिए 8 से 10 करोड़ चार्ज करते हैं. और यही कई कारण है की आमिर खान आज बॉलीवुड के टॉप 10 अमीर एक्टर्स में से एक हैं.
Article In Short WIth Table
Name | Aamir Khan |
Profession | Actor, Producer, Director & Writer |
Net Worth (2021) | $220-$225 Million |
Net Worth In Rupees | 1730 Crore INR |
Per Movie Salary | 25-30% Of Profit Shares |
Per Endorsement | 8-10 Crore |
Yearly Income | 120 Crore |
Income Source | Acting & Production |
Aamir Khan Car Collection
Car | Price (INR) |
Mercedes-Benz Maybach S600 | 2.5 Crore |
Rolls Royce Ghost | 7 Crore |
Bentley Continental Flying Spur | 3.4 Crore |
Range Rover Vogue | 2.4 Crore |
BMW 6-series GT | 65 Lakh |
Read Also- कंगना रनौत नेट वर्थ 2021
असीम रियाज नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स