
Ajay Devgn Fees For RRR: Really Ajay Charged 35 Cr For ‘RRR’?:
हाल ही के कुछ दिनों में बॉलीवुड के गलियारों से एक खबर सामने आ रही है कि फेमस बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपकमिंग तेलुगु पीरियड ड्रामा फिल्म ‘RRR’ में मात्र 8 मिनट का किरदार निभाने के लिए 35 करोड़ चार्ज कर रहे हैं जो की अजय देवगन जैसे एक्टर्स के लिए कोई आम रकम नहीं है और यही कारण है कि इस खबर पर हर कोई अपनी अलग प्रतिक्रिया दे रहा है, कई लोगों के मुताबिक यह अजय देवगन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धी है वहीँ कई लोग इसे फेक न्यूज़ बता रहे हैं.
लेकिन लोगों का इस खबर पर अलग अलग प्रतिक्रिया देना लाजमी भी है क्योंकि कोई भी ऐसा फिल्ममेकर नहीं है जो की अपनी किसी भी फिल्म में मात्र 8 मिनट के किरदार के लिए किसी को 35 करोड़ रुपए फीस के तौर पर दे फिर चाहे वह फिल्म कितनी भी बड़ी फिल्म हो या एक्टर कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो. तो ऐसे में अजय देवगन द्वारा फिल्म ‘RRR’ के लिए 35 करोड़ चार्ज करना सच है या झूठ इसी पर आज हम बात करेंगे.
क्या सचमें फिल्म ‘RRR’ के लिए 35 करोड़ चार्ज कर रहे हैं अजय देवगन?

तो आपको बता दें कि अपकमिंग बिग बजट पीरियड ड्रामा फिल्म ‘RRR’ के लिए अजय देवगन द्वारा 35 करोड़ चार्ज करना मात्र एक अफवाह है क्योंकि जब ‘RRR’ के लिए अजय देवगन को कास्ट करने की खबरें सामने आई थी तब इसकी आदिकारिक पुष्टि की गयी थी कि अजय देवगन द्वार एस एस राजामौली के साथ काम करने के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की गयी थी तो वहीँ आज इस फिल्म के लिए 35 करोड़ चार्ज करने की खबर को एक पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर देखा जा सकता है.
आये दिनों ऐसे पब्लिसिटी स्टंट बॉलीवुड में आम हो चुके है फिर चाहे वह ‘अतरंगी रे’ के लिए अक्षय कुमार का 135 करोड़ चार्ज करना हो या फिर कार्तिक की ‘धमाका’ पर Netflix द्वारा 135 करोड़ खर्च करना.
तो ऐसे में सवाल हो सकता है कि आखिर ऐसे पब्लिसिटी स्टंट का बॉलीवुड एक्टर्स को क्या फायदा है तो आपको बता दें कि पहला तो इस तरह की खबरों से बॉलीवुड में एक्टर का रूतबा बढ़ता है वहीँ जब भी एक्टर को कोई फिल्म ऑफर होती है तो उस समय एक्टर अपनी पिछली फिल्म के लिए चार्ज की गयी फीस का हवाला देते हुए अपनी फीस में वृदि कर सकता है.
(Note: आपको बता दें कि इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी हमारी अपनी राय है, इस लिए इस आर्टिकल को सीरियस न लें और हो सकता है कि हमारी जानकारी गलत हो)
Read Also: फिल्म ‘RRR’ के हिंदी वर्जन में जूनियर एनटीआर और राम चरण को आवाज किसने दी है?