फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अजय देवगन?

Ajay Devgn Fees For Sooryavanshi: Unexpected Fees Charged By Ajay For 'Sooryavanshi'
Source: Insta/ Ajay Devgn | Ajay Devgn Fees For Sooryavanshi

Ajay Devgn Fees For Sooryavanshi: Unexpected Fees Charged By Ajay For ‘Sooryavanshi’:

बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ इस साल रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा चर्चित और किफायती फिल्मों में से एक है और इस फिल्म के प्रति दर्शकों में एक अलग तरह का क्रेज देखने को मिल रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण इस फिल्म में अक्षय कुमार का मुख्य भूमिका में होने के साथ साथ अजय देवगन और रणबीर कपूर के कैमियो को माना जा सकता है और यह फिल्म बॉलीवुड में एक कोप यूनिवर्स का निर्माण करती हुई दिखाई दे रही है.

लेकिन अगर अक्षय कुमार के अलावा खासतौर पर किसी की बात की जाये तो वह अजय देवगन हैं जो की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं हालाँकि अजय इस फिल्म में लीड रोल में नहीं हैं लेकिन फिर भी अजय का किरदार फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में काफी अहम है और क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में छोटा सा किरदार निभाने के लिए भी इतनी फीस चार्ज कर रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक सकते हैं.

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अजय देवगन?

Ajay Devgn Fees For Sooryavanshi: Unexpected Fees Charged By Ajay For 'Sooryavanshi'
Source: Insta/ Ajay Devgn | Ajay Devgn Fees For Sooryavanshi

न्यूज़ सोर्स के मुताबिक बॉलीवुड के फेमस एक्टर अजय देवगन फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में छोटा सा किरदार निभाने के लिए भी करीब 12 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. दरअसल खबर के मुताबिक जब रोहित शेट्टी द्वारा अजय देवगन को फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में एक छोटा सा किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया था तो अजय देवगन पहला से ही एक फिल्म के शूट पर काम कर रहे थे. लेकिन ये तो सभी जानते ही हैं कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन काफी अच्छे दोस्त हैं और यही कारण था कि अजय देवगन रोहित शेट्टी को मना नहीं कर पाए.

इतना ही नहीं ना सिर्फ अजय देवगन द्वारा अपनी दोस्ती निभाई गयी बल्कि रोहित शेट्टी द्वारा भी मात्र 10 दिन के शूट के लिए अजय देवगन को 12 करोड़ फीस के तौर पर दिए गए थे और इस हिसाब से अजय देवगन द्वारा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए 1.25 करोड़ प्रति दिन चार्ज किये गए हैं. अजय देवगन फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं और न्यूज़ सोर्स के मुताबिक मेकर्स द्वारा इस फिल्म में उनकी एंट्री को काफी ज्यादा दमदार और खास बनाया गया है जिसपर काफी पैसा खर्च किया है.

आपको बता दें कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ एक बिग बजट फिल्म है और फिल्म को ‘Reliance Entertainment’ और ‘Dharma Productions’ के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को हीरू यश जोहर, करण जोहर और रोहित शेट्टी प्रोड्यूस कर रहे हैं.


Read Also: ‘सूर्यवंशी’ बजट: अरबों का खेल, अगर हुआ फेल तो समझो बॉलीवुड…

Sooryavanshi (2021): Release Date, Cast & Crew, Budget, Box Office & Shooting Loaction

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अक्षय कुमार? बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *