फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अक्षय कुमार? बड़ा खुलासा

Akshay Kumar Fees For Atrangi Re: Unexpected Fees Revealed
Source: Insta/ Akshay Kumar || Akshay Kumar Fees For Atrangi Re

Akshay Kumar Fees For Atrangi Re: Unexpected Fees Revealed:

अक्षय कुमार आज कितने ज्यादा पॉपुलर हैं और उनकी फिल्मों को लोगों द्वारा कितना पसंद किया जाता है इस बात का अंदाजा आप फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लोगों की तरफ से मिले जबरदस्त रिस्पांस और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगा ही चुके होंगे. अक्षय कुमार की इसी बढती हुई फैन फोलोइंग और उनकी फिल्मों को लोगों की तरफ से मिल रहे रिस्पांस के कारण ही आज अक्षय कुमार को बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर गिना जाता है.

इतना ही नही न सिर्फ फैन फोलोइंग के मामले में बल्कि आज अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में भी एक हैं जिस बात का अंदाजा उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ की फीस को देखकर ही लगाया जा सकता है. न्यूज़ सोर्स के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए अपनी औसत फीस की तुलना में दो गुना ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं इसके बावजूद कि अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड रोल में नही है लेकिन फिर भी खबरों द्वारा माना जा रहा है कि अक्षय कुमार का रोल ‘अतरंगी रे’ में अहम होने वाला है.

फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अक्षय कुमार?

Akshay Kumar Fees For Atrangi Re: Unexpected Fees Revealed
Source: Insta/ Akshay Kumar || Akshay Kumar Fees For Atrangi Re

न्यूज़ सोर्स के मुताबिक अक्षय कुमार वैसे तो एक दिन के शूट के लिए औसत 1 करोड़ चार्ज करते हैं लेकिन फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए अक्षय कुमार अपनी औसत फीस की तुलना में दोगुनी फीस चार्ज कर रहे हैं. PinkVilla की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार फिल्म ‘अतरंगी रे’ के 14 दिन के शूट के लिए 27 करोड़ चार्ज कर रहे हैं जिस हिसाब से अक्षय कुमार द्वारा फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए 2 करोड़ प्रति दिन चार्ज किये गए हैं.

खबरों के मुताबिक फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार सजाद नामक किरदार में दिखेंगे और इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय द्वारा पहले ये किरदार ऋतिक रोशन को ऑफर किया गया था परन्तु ऋतिक रोशन द्वारा इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया गया था. जिसके बाद आनंद एल राय द्वारा यह किरदार निभाने के लिए अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया और यह तो सभी जानते ही हैं कि अक्षय कुमार एक मेहनती और मौका परस्त एक्टर हैं और न सिर्फ इस कारण बल्कि आनंद एल राय का सम्मान करते हुए भी अक्षय कुमार द्वारा इस किरदार को निभाने के लिए हामी भर दी गयी थी.

लेकिन अक्षय कुमार एक मेहनती और मौका परस्त एक्टर हैं तो ऐसे में इस किरदार के लिए अपनी फीस में बढ़ोतरी करना अक्षय के लिए मामूली सी बात थी और मेकर्स भी अक्षय कुमार की फैन फोलोइंग को देखते हुए अक्षय कुमार को अछि खासी रकम देने को तैयार हो गए थे. इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार की फीस ही फिल्म ‘अतरंगी रे’ के टोटल बजट का बहुत बड़ा हिस्सा है. Read Also:Atrangi Re Budget, Box Office, Pre-Release Business, Release Date & More…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *