
Alia Bhatt Car Collection: From Land Rover To Audi Q5:
आलिया भट्ट पिछले 8 साल से बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने अपने अब तक के एक्टिंग करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है. इतना ही नहीं आलिया भट्ट आज अपनी दमदार एक्टिंग के कारण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और वह आज अपने एक्टिंग करियर से ही करोड़ों की मालिकन बन चुकी हैं. जिनमें उनके द्वारा अपनी कमाई से खरीदे गए करोड़ों के घर, प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.
खासकर बात की जाए उनकी गाड़ियों की तो आज आलिया भट्ट के पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है जिन्हे आलिया ने अपनी खुद की कमाई से खरीदा था. आलिया के पास आज कई लग्जरी गाड़ियां का कलेक्शन है जो की कुछ गिने चुने इंडियन सेलिब्रिटीज के पास ही मौजूद है.
1. Land Rover Range Rover Vogue

आलिया भट्ट के कार कलेक्शन की बात की जाए तो उसमें सबसे पहला नाम Land Rover Range Rover Vogue का आता है. आलिया भट्ट की ये SUV आलिया की पसंदीदा कार है और ज्यादातर आलिया इसी में ही घूमती हुई नजर आती हैं. आपको बता दे की Range Rover के वैसे तो कई मॉडल मार्किट में मौजूद लेकिन आलिया भट्ट के पास Land Rover Range Rover Vogue का 3.0 V6 मॉडल मौजूद है और ब्राउन रंग की इस SUV की कीमत करीब 2.3 करोड़ रुपए है.
खासियतों की बात जाए तो 5 सीटर 2980 सीसी डीजल इंजन वाली ये SUV, 10 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा इस कार में 8 आटोमेटिक गियर बॉक्स है.
2. Audi Q7

आलिया भट्ट के कार कलेक्शन में एक और जानी मानी कार Audi Q7 भी मौजूद है जो की लगभग ज्यादातर इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद है. जिनमें सामंथा अक्किनेनी, सोनू सूद, एम एस धोनी, विक्रम और अजय देवगन जैसे स्टार्स शामिल है. आलिया के पास इस SUV का ब्लैक एडिशन वाला मॉडल मौजूद है जिसकी कीमत करीब 69 लाख रुपए है.
खासियतों की बात की जाए तो 7 सीटर 1984 सीसी डीजल इंजन वाली ये SUV, 11 किलीमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस कार में आटोमेटिक गियर बॉक्स है.
3. BMW 7 series

आलिया भट्ट के कार कलेक्शन में ब्लैक रंग की लग्जरी कार BMW 7 series का 740 LD मॉडल भी मौजूद है जिसे उन्होंने 2016 में खरीदा था. BMW 7 series इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है जिसकी एक्स शोरूम में कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपए है. आलिया भट्ट कम ही इस कार में घूमती ही नजर आती हैं लेकिन इस स्टाइलिश कार को देखकर कई लोग इसकी और आकर्षित हो जाते हैं. आपको बता दे की आलिया भट्ट के अलावा शाहरुख़ खान, संजय दत्त, नागार्जुन, अनिल कपूर और काजोल जैसे स्टार्स के पास भी BMW 7 series मौजूद है.
खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 2993 सीसी इंजन वाली ये कार डीजल और पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक इंजन के साथ भी मौजूद है और आपको बता दे की ये कार 7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
4. Audi A6

आलिया भट्ट के गाड़ियों के कलेक्शन में एक और लग्जरी कार Audi A6 भी मौजूद है जिसे आलिया ने 2015 में खरीदा था. Audi A6 की एक्स शोरूम में कीमत करीब 55 लाख रुपए है और खबरों के मुताबिक आलिया भट्ट द्वारा खरीदी जाने वाली ये पहली कार थी. आलिया भट्ट के अलावा ये कार शाहरुख़ खान के पास भी मौजूद है.
खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 1984 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और ये कार आटोमेटिक गियर के साथ आती है.
5. Audi Q5
ऑडी की एक और Audi Q5 भी आलिया भट्ट के कार कलेक्शन में शामिल है. आलिया के पास मौजूद इस सफ़ेद कार की एक्स शोरूम में कीमत करीब 50 लाख है. खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 1968 सीसी वाली ये कार डीजल और पेट्रोल दोनों तरह से इंजन और आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है. Audi Q5, 12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Article In Short With Table
Car | Price (INR) |
Land Rover Range Rover Vogue | 2.3 Crore |
Audi Q7 | 69 Lakh |
BMW 7 series | 1.3 Crore |
Audi A6 | 55 Lakh |
Audi Q5 | 50 Lakh |
Read Also: Click on Image

Audi R8 से लेकर Porsche 911 Turbo S तक, एक्टर विक्रम कार कलेक्शन

आलिया भट्ट नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी, सैलरी और इनकम सोर्स