आलिया भट्ट नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Alia Bhatt Net Worth 2021

Alia Bhatt Net Worth 2021: House, Cars, Brand Endorsment, Salary & Income Source
Source: Instagram/ Alia Bhatt

Alia Bhatt Net Worth 2021: House, Cars, Salary & Income Source:

आलिया भट्ट आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन चूका है. भले ही आलिया भट्ट बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जिन्हें आये दिनों वंशवाद के कारण काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता हो लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की टैलेंटेड और फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. आलिया भट्ट दिखने में तो खूबसूरत हैं ही लेकिन आज उन्हें उनकी ख़ूबसूरती के कारण कम बल्कि उनकी जबरदस्त एक्टिंग के कारण ज्यादा जाना जाता है.

आलिया भट्ट पिछले करीब 8 साल से बॉलीवुड से जुडी हुई हैं और अपने अब तक के एक्टिंग करियर में वह कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन दिखा चुकी है. अपनी इसी खूबी के कारण आज आलिया बॉलीवुड के टॉप स्टार किड्स में से एक हैं और आज उनके पास काम की कोई कमी नहीं है.

आलिया भट्ट नेट वर्थ 2021

Alia Bhatt Net Worth 2021: House, Cars, Brand Endorsment, Salary & Income Source
Source: Instagram/ Alia Bhatt

28 वर्षीय फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज करीब 10 मिलियन डॉलर्स करीब 70 करोड़ रूपये की संपत्ति की मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 5 करोड़ और एक ब्रांड प्रोमोशन के लिए 3 करोड़ चार्ज करती हैं. इसके अलावा वह एक इंस्टाग्राम Sponsored पोस्ट के लिए 1 करोड़ और एक इवेंट में भाग लेने के लिए 30 से 40 लाख चार्ज करती हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक आलिया ने अपनी फिल्म ‘कलंक’ के लिए 20 करोड़ चार्ज किये थे इसके अलावा वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए 12 करोड़ और ‘RRR’ के लिए भी इतनी ही रकम चार्ज कर रही हैं.

अलिया भट्ट की कुल संपत्ति में 45 करोड़ के घर, 5 करोड़ की गाड़ियाँ और भी कई करोड़ की प्रॉपर्टी शामिल है. घरों की बात की जाए तो आलिया भट्ट आज जुहू में स्थित एक 2500 वर्ग फूट के अपार्टमेंट में रहती हैं जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ है. इसके अलावा Hindustan Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट ने अभी हाल ही में बांद्रा स्थित वास्तु पाली हिल कॉम्प्लेक्स के 5वें माले पर एक 2460 वर्ग फूट का एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है और इस रिपोर्ट के मुताबिक इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 32 करोड़ है.

आपको बता दे की आलिया के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी इसी कॉम्प्लेक्स के 7वें माले पर रहते हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट ने साल 2018 में लंदन में एक आलीशान घर भी खरीदा था जिसकी कीमत करीब 12 से 20 करोड़ बताई जाती है.

गाड़ियों की बात की जाए तो आलिया भट्ट के पास 1.3 करोड़ की BMW 7-Series, 55 लाख की Audi A6, 1.7 करोड़ की Land Rover Range Rover Vogue जैसी गाड़ियाँ मौजूद हैं. इतना ही नहीं आलिया भट्ट के पास आज खुद की वैनिटी वैन भी है.

आलिया भट्ट इनकम सोर्स

Alia Bhatt Net Worth 2021: House, Cars, Brand Endorsment, Salary & Income Source
Source: Twitter/ Alia Bhatt

आलिया भट्ट की आज इनकम का ज्यादातर हिस्सा उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करता है. आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. वैसे तो आलिया एक फिल्म के लिए 5 करोड़ चार्ज करती हैं लेकिन बड़े प्रोडक्शन हाउस के तरह बनने वाली फिल्म में काम करने के लिए वह काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. फिर चाहे वह ‘RRR’ हो या फिर ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ जिनके लिए आलिया औसत 5 करोड़ चार्ज कर रही हैं.

लेकिन आलिया भट्ट फिल्मों से कम बल्कि अपने ब्रांड इंडोर्समेंट करियर से ज्यादा कमाई करती हैं. आलिया आज एक काफी महंगी ब्रांड अम्बैसेडर हैं और वह किसी प्रोडक्ट के प्रोमोशन के लिए कंपनियों की पहली पसंद बनी हुई हैं. अलिया आज एक दो नहीं बल्कि करीब 10 से 12 प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड अम्बैसेडर के तौर पर काम करती हैं. जिनमें Sunfeast Dark Fantasy, Lux, Make My Trip, Caprese, Coca – Cola, Fruity Fizz, Sunsilk, Gionee India, Philips, Garnier और फ्लिपकार्ट जैसे ब्रांड और प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इन सभी से वह करीब 20 करोड़ सालाना कमा लेती हैं.

देखा जाए तो आलिया अपने एक्टिंग करियर से सालाना औसत 30 करोड़ की कमाई आसानी से कर लेती हैं.


Read Also: राम चरण नेट वर्थ 2021: घर, गाडियां, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

जूनियर एनटीआर नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी, सैलरी और इनकम सोर्स

Leave a Reply