
Ayushmann Khurrana Car Collection: From Mercedes-Benz To Audi A4:
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आयुष्मान खुराना को आज भला कौन नहीं जानता. हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके हैं आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के उन टॉप एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर की सहायता के आज बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन फिल्मों के दम पर एक अलग पहचान बनाई हुई है. एक समय में बॉलीवुड में स्ट्रगल करने वाले आयुष्मान खुराना आज सालाना करोड़ों की कमाई कर रहे हैं और वह आज अपने खुद के दम पर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं जिनमें उनके करोड़ों के घर, प्रॉपर्टी और कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.
खासकर उनके पास मौजूद लग्जरी गाड़ियों की बात की जाए तो आयुष्मान खुराना लग्जरी गाड़ियों के काफी बड़े शौक़ीन हैं और वह आज तक कई लग्जरी गाड़ियाँ खरीद चुके हैं जिनमें कई टॉप और स्टाइलिश लग्जरी गाड़ियाँ शामिल हैं. जो कुछ इस प्रकार है-
1. Mercedes-Benz S-Class

आयुष्मान खुराना के कार कलेक्शन में सबसे पहला नाम उनके द्वारा हाल ही में खरीदी गयी लग्जरी Mercedes-Benz S-Class का आता है. Mercedes-Benz S-Class आयुष्मान खुराना की पसंदीदा कार है और ज्यादातर वह इसी में स्पॉट किये जाते हैं. आयुष्मान खुराना के पास Mercedes-Benz S-Class का S 350 Diesel मॉडल मौजूद है जिसकी आज एक्स शोरूम दिल्ली में कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपए है.
Mercedes-Benz S-Class की खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 2925 से 5980 सीसी पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन पर उपलब्ध ये कार 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा Automatic ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ आने वाली इस कार में 70 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मौजूद है.
2. Audi A6

आयुष्मान खुराना के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी और कॉमन कार Audi A6 भी मौजूद है जो की कई इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद है जिनमें शाहरुख़ खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे इंडियन सेलिब्रिटीज शामिल हैं. आयुष्मान खुराना के पास मौजूद Audi A6 की आज एक्स शोरूम दिल्ली में कीमत करीब 55 लाख रुपए है.
खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 1984 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा 180 किलोवाट हॉर्सपॉवर इंजन और आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आने वाली इस कार में 73 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मौजूद है.
3. BMW 5 Series

आयुष्मान खुराना के कार कलेक्शन में BMW 5 Series जैसी नामचीन कार भी मौजूद है. आयुष्मान खुराना के अलावा टाइगर श्रॉफ , कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर जैसे युवा एक्टर्स के पास भी BMW 5 Series मौजूद है. आयुष्मान खुराना के पास BMW 5 Series 520d Luxury Line मॉडल मौजूद है जिसकी आज एक्स शोरूम दिल्ली में कीमत करीब 61 लाख रुपए है.
खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 1995 से 2993 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 15 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
4. Audi A4

खबरों के मुताबिक आयुष्मान खुराना के कार कलेक्शन में Audi A4 भी मौजूद है जिसकी आज एक्स शोरूम दिल्ली में कीमत करीब 42 लाख रुपए है. खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 1984 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और 140 किलोवाट हॉर्सपॉवर इंजन वाली इस कार में 54 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मौजूद है.
Read Also: आलिया भट्ट नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Alia Bhatt Net Worth 2021
आलिया भट्ट कार कलेक्शन: Land Rover से लेकर Audi Q5 तक | Alia Bhatt Car Collection
पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म वकील साब का बजट कितना है? Vakeel Saab Budget