
Bell Bottom Release Date: Confirmed Release In Cinemas On August:
अक्षय कुमार की अपकमिंग स्पाई थ्रिलर बॉलीवुड फिल्म ‘बेल बॉटम’ इस साल रिलीज होने वाली बिग बजट फिल्मों में से एक है और मेकर्स द्वारा पहला ही फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज करने का पक्का इरादा कर लिया गया था. यही कारण था की पिछले काफी समय से हालातों के समान्य होने तक फिल्म की रिलीज को बार बार आगे बढ़ाया जा रहा था.
हाल ही में Vashu Bhagnani’s Pooja Entertainment द्वारा फिल्म ‘बेल बॉटम’ को 27 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज किये जाने का ऐलान किया गया था लेकिन हालातों का समान्य न होने के कारण और सिनेमा घरों के पूरी तरह से ना खुलने के कारण फिल्म ‘बेल बॉटम’ को 27 जुलाई को रिलीज न किया जा सका.
अब इस दिन होगी रिलीज ‘बेल बॉटम’
कई बार रिलीज डेट को टालने के बाद अब ‘बेल बॉटम’ के मेकर्स और अक्षय कुमार द्वारा फिल्म ‘बेल बॉटम’ को 19 अगस्त 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज किये जाने की आदिकारिक घोषणा की जा चुकी है. अक्षय कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये फैन्स के साथ इस बात की जानकारी सांझा की गयी है. दरअसल अक्षय कुमार सोशल मीडिया पोस्ट में लिखते हैं
‘मिशन: बिग स्क्रीन पर आपका मनोरंजन करने के लिए
– अक्षय कुमार
दिनांक: 19 अगस्त, 2021′.
#BellBottom के आगमन की घोषणा!
#BellBottomInCinemasAug19

आपको बता दे की अगर हालात समान्य रहते हैं और ‘बेल बॉटम’ को 19 अगस्त 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाता है तो अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बेल बॉटम’ लॉकडाउन के बाद सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली पहली मेगा बजट फिल्म होगी और अगर फिल्म को अच्छा रिस्पोंस मिलता है तो यह फिल्म बाकी बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी सिनेमा घरों की तरफ रुख करने का काम आसान कर सकती है.
न सिर्फ बॉलीवुड के लिए बल्कि ‘बेल बॉटम’ का सिनेमा घरों में रिलीज होना थियेटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटरस के लिए भी राहत की खबर हो सकती है क्योंकि काफी समय से सिनेमा घर बंद हैं और कई सिनेमा घर तो पूरण तौर पर बंद होने की कगार तक पहुंच चुके हैं इसके साथ ही सिनेमा के बंद होने के चलते कई लोगों को नौकरी से भी हाथ धोना पडा है. साथ ही दर्शक भी काफी लंबे समय से बिग स्क्रीन्स पर फिल्मों का लुत्फ़ उठाने के लिए इन्तजार कर रहे हैं और ‘बेल बॉटम’ से बढ़िया और दर्शकों के लिए क्या हो सकता है.
सीधे तौर पर कहा जाये तो ‘बेल बॉटम’ बॉलीवुड से जुड़े सभी लोगों को राहत देने का काम कर सकती है.
Read Also: ‘टाइगर 3’ रिलीज डेट: 2022 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’