
Bhoot Police Budget: Makers Spent Huge Amount on Saif & Arjun’s ‘Bhoot Police’:
10 सितंबर 2021 को Disney+ Hotstar पर रिलीज हुई ‘भूत पुलिस’ को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से काफी मिला जुला रिस्पोंस देखने को मिल रहा है और ज्यादातर दर्शक फिल्म ‘भूत पुलिस’ को एक औसत फिल्म बता रहे हैं. लेकिन फिर भी ‘भूत पुलिस’ की एक खासियत सभी को इस फिल्म की और आकर्षित कर रही है और वह है फिल्म के बेहतरीन विजुयल इफेक्ट्स और ग्राफिक्स.
आम दर्शक हो या फिर फिल्म क्रिटिक्स हर कोई फिल्म के बेहतरीन इफेक्ट्स और ग्राफिक्स की काफी ज्यादा तारीफ कर रहा है और इन ग्राफिक्स को देखकर साफ़ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है की सैफ और अर्जुन की ‘भूत पुलिस’ पर मेकर्स ने ठीक ठाक ही खर्च किया है और न सिर्फ अंदाजा बल्कि हाल ही में पब्लिश की गयी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा फिल्म के बजट का भी खुलासा किया गया है.
फिल्म ‘भूत पुलिस’ बजट

India.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘भूत पुलिस’ का बजट करीब 40 करोड़ बताया गया है जो की सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की फैन फोलोइंग को देखते हुए कम नहीं बल्कि ठीक ठाक रकम है. खबरों के मुताबिक मेकर्स द्वारा फिल्म ‘भूत पुलिस’ के बेहतरीन ग्राफिक्स और इफेक्ट्स पर ही ज्यादातर पैसा खर्च किया गया है जिसे हम फिल्म में साफ़ तौर पर देख भी सकते हैं.
इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक 40 करोड़ बजट में बनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ के Satellite और Digital राइट्स को मेकर्स द्वारा 60 से 65 की अछि खासी रकम में Star Network को बेचा गया है और इस डील से मेकर्स को बजट के अतरिक्त 20 से 25 करोड़ का मुनाफा हासिल हुआ है. इतना ही नहीं खबर है की फिल्म ‘भूत पुलिस’ के Music राइट्स को भी काफी मोटी रकम में बेचा गया है. Read Also: Dhamaka Budget: कार्तिक पर मेकर्स का छोटा दांव, दांव पर हैं मात्र इतने करोड़
आपको बता दें कि इंडियन हिंदी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ को ‘Tips Industries’ और ’12 Street Entertainment’ के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को रमेश तूरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म ‘भूत पुलिस’ को पवन किर्पलानी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के अलावा यामी गौतम, जैकलिन फर्नांडिस और जावेद जाफरी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.
Article In Short With Table
Movie | Bhoot Police (2021) |
Language Genre | Hindi Horror Comedy |
Bhoot Police Budget | 40 Crore INR |
Production Companies | Tips Industries 12 Street Entertainment |
Producer | Ramesh Taurani |
Read Also: ‘सरदार उधम’ बजट: सुजित सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर मेकर्स ने खर्चे हैं करोड़ों
‘Thalaivi’ बजट: कंगना पर लगा है काफी बड़ा दांव
Thalaivi Box Office Collection Day Wise | India & Worldwide Collection