शरद केलकर से लेकर जैकी श्रॉफ तक, एक्टिंग से ज्यादा इन 11 एक्टर्स की दमदार आवाज है इनकी पहचान

Bollywood Actors Have Most Attractive and Strong Voice:

Bollywood Actors Have Most Attractive and Strong Voice
Source: Instagram/ Edit: FIlmik

आज बॉलीवुड में कई एक्टर्स मौजूद हैं जिनकी बेहतरीन एक्टिंग उनकी पहचान है. फिर चाहे वह रणवीर सिंह हो जा फिर शाहिद कपूर या फिर संजय दत्त. जो की कॉमेडी हो या इमोशनल, विलेन हो या हीरो हर तरह के किरदार को अपनी जरबदस्त एक्टिंग से चार चाँद लगा देते हैं.

लेकिन इसके इलावा भी बॉलीवुड एक्टर्स की कई खासियतें हैं जिनपर आप में से कम ही लोगों ने ध्यान दिया होगा. आज कई बॉलीवुड एक्टर हैं जिनकी जबरदस्त एक्टिंग से ज्यादा उनकी जबरदस्त आवाज उन्हें बॉलीवुड में सबसे अलग बनाती है. जिनकी आवाज के आगे बड़े बड़े एक्टर भी फीके पड़ जाते हैं. फिर चाहे वह शरद केलकर हो या कबीर बेदी. इस आर्टिकल में हम 8 एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिनकी दमदार आवाज ही उनकी पहचान है.

1. शरद केलकर

sharad kelkar
Source: Instagram/ Sharad Kelkar

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शरद केलकर को आज उनकी बेहतरीन एक्टिंग से ज्यादा उनकी दमदार आवाज के कारण ज्यादा पसंद किया जाता है. शरद केलकर की दमदार आवाज के आगे आज कई बड़े बड़े एक्टर्स भी फीके पड़ जाते हैं. फिर चाहे वह फिल्म तान्हाजी हो या फिर लक्ष्मी. इसके इलावा आपको बता दे की फ़िल्म बाहुबली में प्रभास की हिंदी में आवाज शरद केलकर की ही है.

2. विजय राज

Vijay raaj
Source: Instagram

उम्र बढ़ने के साथ साथ विजय राज की आवाज और भी ज्यादा बेहतरीन होती जा रही हैं. आज विजय राज को उनकी बेहतरीन आवाज के कारण काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. भले ही विजय राज को बॉलीवुड फिल्मों में ना देखा जाता हो लेकिन विजय राज की आवाज आज कई फिल्मों और एड में आम देखने को मिल जाती है.

3. कबीर बेदी

 kabir bedi
Source: Instagram/ kabir bedi

बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी की दमदार आवाज को भला आज कौन नहीं जानता. कबीर बेदी की दमदार आवाज के आज भारत में करोड़ों दीवाने हैं. कबीर बेदी की दमदार आवाज के आगे बड़े बड़े एक्टर भी फीके पड़ जाते हैं.

4. रज़ा मुराद

raza murad
Source: Instagram

बॉलीवुड एक्टर रज़ा मुराद भी अपनी दमदार आवाज के कारण काफी ज्यादा तारीफ़ बटोर चुके हैं. रज़ा मुराद ज्यादातर फिल्मों में विलेन के किरदार में ही नजर आते हैं. विलेन के तौर पर रज़ा मुराद की भारी आवाज के आगे बड़े बड़े हीरो भी कमजोर लगने लगते थे. यही कारण था की रजा मुराद एक समय के बॉलीवुड के काफी ज्यादा पोपुलर विलेन थे.

5. संजय दत्त

Sanjay Dutt
Source: Instagram/ Sanjay Dutt

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की आवाज भी समय के साथ साथ और भी ज्यादा दमदार होती जा रही है. उनकी दमदार एक्टिंग और आवाज के कारण ही आज फ़िल्म मेकर उन्हें फ़िल्म में विलेन के तौर कास्ट करने के लिए करोड़ों रूपये खरचने को भी तैयार हो जाते हैं. दमदार एक्टिंग और आवाज के कारण आज संजय दत्त बड़े बड़े एक्टर को भी पीछे छोड़ देते हैं. उनकी इन खासियतों के कारण ही उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. इसके इलावा संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म KGF 2 में भी संजय दत्त अपनी एक्टिंग और दमदार आवाज से चार चाँद लगाने वाले हैं.

6. मुकेश खन्ना

Mukesh Khanna
Source: Instagram/ Mukesh Khanna

बॉलीवुड और टीवी के जाने माने एक्टर मुकेश खन्ना की आवाज भी उनकी पहचान है. मुकेश खन्ना कई फिल्मों, टीवी सीरियल्स और शॉज में अपनी दमदार आवाज से लोगों का दिल जीत चुके हैं. मुकेश खन्ना आज तक 50 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिनमें उनकी आवाज उनके डायलॉग्स को और भी यादगार बना देती थी.

7. सुरेश ओबेरॉय

Suresh oberoi and vivek oberoi
Source: Instagram

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सुरेश ओबेरॉय ने अपने अब तक के करियर में ज्यादातर फिल्मों में विलेन की भूमिका ही निभाई है. विलेन के किरदार में सुरेश ओबेरॉय की दमदार आवाज उनके किरदार में और ज्यादा चार चाँद लगा देती थी. इतना ही नहीं सुरेश ओबेरॉय की आवाज के आगे उस समय बड़े बड़े हीरो भी फीके पड़ जाते थे.

8. रणदीप हुड्डा

Randeep hooda
Source: Instagram/ Randeep hooda

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी कई फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और दमदार आवाज से लोगों का दिल जीत चुके हैं. आज कई टीवी एड में भी रणदीप हुड्डा की दमदार आवाज आम देखने को मिल जाती हैं. दमदार आवाज होने के कारण ही रणदीप हुड्डा ने आउटसाइडर होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. रणदीप हुड्डा आज तक किक, बागी 2 और हाईवे जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.

9. रोनित रॉय

Ronit Roy
Source: Instagram/ Ronit Roy

फेमस टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय को भी आज उनकी दमदार आवाज और एक्टिंग के कारण काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. रोनित रॉय आज तक कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी दमदार आवाज का प्रदर्शन दिखा चुके हैं. अगर आपने उनकी आवाज को सुना होगा तो यकीनन आपको उनकी आवाज जरुर पसंद आएगी.

10. अर्जुन रामपाल

Arjun rampal
Source: Instagram/ Arjun rampal

बॉलीवुड के जाने मान एक्टर अर्जुन रामपाल भले ही पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन आज भी उनकी दमदार आवाज के कई लोग दीवाने हैं. वैसे तो अर्जुन रामपाल कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग और आवाज का प्रदर्शन दिखा चुके हैं. लेकिन फिल्म रा वन में उन्हें उनकी बेहतरीन खासियतों के लिए काफी ज्यादा सराहना मिली थी.

11. जैकी श्रॉफ

Jacky shroff
Source: Instagram/ Jacky shroff

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की दमदार आवाज के आज पूरे भारत में करोड़ों फैन हैं. जैकी श्रॉफ द्वारा फिल्मों में अपनी दमदार आवाज में कहे गए डायलॉग्स आज भी काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. फिर चाहे वह मिशन कश्मीर हो या फिर भारत. उनकी दमदार आवाज के कारण ही आज जैकी श्रॉफ के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. जैकी श्रॉफ अपने अब तक के करियर में हिंदी, तमिल, तेलगु, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में अपनी दमदार आवाज से लोगों का दिल जीत चुके हैं.


Read this- फिल्म ‘राधे’ हिट या फ्लॉप? Is Radhe Hit Or Flop?

Leave a Reply