
8 Bollywood Stars Who Are Not Indian Citizens:
बॉलीवुड के काफी फेमस एक्टर अक्षय कुमार का जन्म दिल्ली,इंडिया में हुआ था. लेकिन इसके बावजूद अक्षय कुमार के पास आज इंडियन नागरिकता नहीं है. दरअसल अक्षय ने इंडियन नागरिकता को छोड़कर कैनेडियन सिटीजनशिप ले ली थी. जिसके मुताबिक अक्षय इंडिया के नहीं बल्कि कैनेडा के नागरिक हैं. ठीक इसी तरह कई बॉलीवुड स्टार्स भी ऐसे हैं जिनके पास इंडियन सिटीजनशिप नहीं हैं. जिसके मुताबिक वह इंडिया के नागरिक नहीं हैं. जो कुछ इस प्रकार हैं –
1. आलिया भट्ट

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का जन्म 1993 मुंबई इंडिया में हुआ था. लेकिन इसके बावजूद आज आलिया भट्ट के पास इंडियन नागरिकता नहीं बल्कि ब्रिटश नागरिकता है. जिसके मुताबिक आलिया इंडिया की नहीं बल्कि ब्रिटिश की नागरिक हैं.
2. कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की काफी खुबसुरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को आज बॉलीवुड में काम करते हुए लगभग 15 साल से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद आज भी कैटरीना के पास इंडियन नागरिकता नहीं हैं. कैटरीना कैफ आज भी एक ब्रिटिश नागरिक हैं.
3. कल्कि कोच्लिन

बॉलीवुड की काफी ज्यादा टैलेंटेड एक्ट्रेस कल्कि कोच्लिन के पास भी इंडियन नागरिकता नहीं है. इसके बावजूद की कल्कि का जन्म पोंडेचिरी, इंडिया में हुआ था. कल्कि आज एक फ्रासीसी नागरिक हैं.
4. इमरान खान

इमरान खान, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भांजे हैं. और आमिर की बदोलत इमरान ने बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन इमरान का फ़िल्मी करियर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. इमरान का जन्म अमेरिका में हुआ था और आज भी वह अमेरिका के नागरिक हैं.
5. जैकलिन फर्नांडिस

बॉलीवुड की खुबसुरत एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस भी इंडियन नागरिक नहीं हैं. दरअसल brhain में पैदा हुई जैकलिन श्री लंका की नागरिक हैं.
6. सनी लियोन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन उर्फ़ करनजीत कौर के पास भी इंडिया की नागरिकता नहीं हैं. सनी लियोन के पास कैनेडा और अमेरिका की नागरिकता है और वह मूल तौर पर अमेरिका की नागरिक हैं.
7. नोरा फतेही

बॉलीवुड की काफी फेमस डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही भी इंडियन नहीं हैं. नोरा फतेही एक कैनेडियन नागरिक हैं.
8. नर्गिस फाखरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस फाखरी भी इंडियन नागरिक नहीं हैं. पाकिस्तान में पैदा हुई नर्गिस अमेरिका की नागरिक हैं.
Read Also- 2021 में एक दुसरे को डेट कर रहे हैं ये फेमस बॉलीवुड सेलेब्रिटी