Dhamaka Budget: कार्तिक पर मेकर्स का छोटा दांव, दांव पर हैं मात्र इतने करोड़

Dhamaka Budget: Makers' Small Bet On Kartik's 'Dhamaka'
Source: Insta/ Kartik Aaryan | Dhamaka Budget

Dhamaka Budget: Makers’ Small Bet On Kartik’s ‘Dhamaka’:

कार्तिक आर्यन स्टारर एक्शन थ्रिलर बॉलीवुड फिल्म ‘धमाका’ काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में दिख रही है और फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी शानदार रिस्पोंस देखने को मिल रहा है. फिल्म में कार्तिक आर्यन का किरदार और फिल्म की अलग स्टोरी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है और इस फिल्म के लिए कार्तिक काफी ज्यादा तारीफ बटोर रहे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘धमाका’ कार्तिक के फ़िल्मी करियर की काफी अहम फिल्म है क्योंकि फिल्म ‘धमाका’ कार्तिक आर्यन की डिजिटल डेब्यू फिल्म है. हालाँकि खबर के मुताबिक कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ पर मेकर्स द्वारा अपना काफी कम पैसा खर्च किया गया है लेकिन फिर भी फिल्म की सफलता या असफलता कार्तिक के फ़िल्मी करियर में एक बड़ी भूमिका निभाएगी.

फिल्म ‘धमाका’ बजट

Dhamaka Budget: Makers' Small Bet On Kartik's 'Dhamaka'
Dhamaka Budget

न्यूज़ सोर्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘धमाका’ एक मीडियम बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ बताया जा रहा है. आपको बता दें कि फिल्म ‘धमाका’ कार्तिक आर्यन की डिजिटल डेब्यू फिल्म है और रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन के डिजिटल डेब्यू होने के चलते मेकर्स द्वारा फिल्म ‘धमाका’ को शुरू से ही खास फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया था और इस फिल्म के लिए मेकर्स द्वारा कार्तिक को काफी मोटी रकम फीस के तौर पर दी गयी थी और खबर के मुताबिक कार्तिक की फीस ही फिल्म के टोटल बजट का 40% से ज्यादा है.

Read Also: फिल्म ‘धमाका’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं कार्तिक आर्यन?
Read Also: Kartik Aaryan Fees For ‘Dhamaka’ Movie

PinkVilla की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया था कि कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘धमाका’ के डिजिटल राइट्स को Netflix द्वारा 85 करोड़ में खरीदा गया था लेकिन बाद में अप्रैल में कई न्यूज़ पोर्टल द्वारा खुलासा किया गया था की ‘धमाका’ के डिजिटल राइट्स पर Netflix द्वारा 135 करोड़ खर्च किये गए हैं जिसके साथ ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’, अक्षय की ‘लक्ष्मी’ जिसपर Disney+ Hotstar द्वारा 110 करोड़ खर्च किये गए थे को पीछे छोड़ सबसे महंगी डिजिटल फिल्म बन चुकी है. हालाँकि इन दोनों ही खबरों पर अभी तक Netflix या फिल्म मेकर्स द्वारा कोई आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है और अब खबर है की ये दोनों ही खबरें फेक हैं.

आपको बता दें कि फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग का 90% हिस्सा मुंबई के Renaissance Hotel में शूट किया गया है और इस फिल्म की शूटिंग को मात्र 10 दिन के शेड्यूल में पूरा किया गया था और इस फिल्म के लिए 300 लोगों की एक खास टीम को भी नियुक्त किया गया था और फिल्म का बाकी पोस्ट प्रोडक्शन जैसे की साउंड इफेक्ट्स, VFX और ग्राफिक्स पर भी काम मात्र 15 दिन में खत्म कर लिया गया था.

फिल्म ‘धमाका’ को ‘RSVP Movies’, ‘Ram Madhvani Films’ और ‘Lotte Cultureworks’ के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को राम माधवानी, अमिता माधवानी और रोंनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Article In Short With Table

MovieDhamaka (2021)
Language
Genre
Hindi
Action Thriller
Dhamaka Budget35 Crore INR ($5 Million)
ProducerRonnie Screwvala
Amita Madhvani
Ram Madhvani
Production RSVP Movies
Ram Madhvani Films
Lotte Cultureworks
Global Gate Entertainment
Lionsgate
Streaming On Netflix
Dhamaka Budget

Read Also: Dhamaka: Release Date, Cast & Crew, Budget, Box Office & Filming Location

Leave a Reply