‘Jagame Thandhiram’ के लिए धनुष कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं?

Dhanush Fees For Jagame Thandhiram: Shocking Fees Charged By Dhanush For Jagame Thandhiram:
Source: Insta/ Dhanush | Dhanush Fees For Jagame Thandhiram

Dhanush Fees For Jagame Thandhiram: Shocking Fees Charged By Dhanush For Jagame Thandhiram:

इंडियन एक्टर धनुष आज किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है. अपनी बढ़ती बुई फैन फॉलोइंग और टैलेंटेड होने के कारण धनुष के पास आज काम की कोई कमी नहीं है और मेकर्स भी उन्हें अपनी फ़िल्म में कास्ट करने के लिए काफी अच्छी रकम देने को तैयार हो जाते हैं लेकिन कई बार धनुष भी फ़िल्म को ध्यान में रखते हुए अपनी फीस में बढ़ोतरी और कटौती करते ही रहते हैं.

हाल ही में धनुष की फ़िल्म ‘Jagame Thandhiram’ को Netflix पर रिलीज किया गया था जिसमें भी धनुष अपनी जबरदस्त एक्टिंग के कारण तारीफ़ बटोर रहे हैं. इस फ़िल्म में धनुष द्वारा भी अपने लुक्स और स्टाइल पर काफी ज्यादा काम किया गया है जो की फ़िल्म में साफ तौर पर देखा जा सकता है और ना सिर्फ धनुष द्वारा बल्कि ‘Jagame Thandhiram’ की पूरी स्टारकास्ट द्वारा फ़िल्म के लिए काफी ज्यादा मेहनत की गयी है.

हाल ही में कई न्यूज़ पोर्टल द्वारा ‘Jagame Thandhiram’ को लेकर कई खुलासे किये गए थे और साथ ही स्टारकास्ट की सैलरी और बजट के साथ साथ फ़िल्म के शूट और मेकिंग को लेकर भी कई खुलासे किये गए हैं खासकर धनुष की सैलरी को लेकर.

‘Jagame Thandhiram’ धनुष सैलरी

Dhanush Fees For Jagame Thandhiram: Shocking Fees Charged By Dhanush For Jagame Thandhiram:

खबरों के मुताबिक वैसे तो धनुष एक फ़िल्म के लिए औसत 8 से 10 करोड़ तक चार्ज करते हैं लेकिन फ़िल्म ‘Jagame Thandhiram’ के लिए धनुष द्वारा अपनी फीस में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की गयी है. Filmibeat की एक रिपोर्ट के मुताबिक धनुष ‘Jagame Thandhiram’ के लिए 15 करोड़ चार्ज कर रहे हैं और इस फ़िल्म का बजट करीब 65 करोड़ बताया जा रहा है.

आपको बता दे की धनुष पिछले कई सालों से बैक टू बैक हिट फ़िल्में दे रहे हैं और हाल ही में रिलीज हुई उनकी तमिल फ़िल्म ‘Karnan’ भी एक काफ़ी बड़ी हिट साबित हुई थी लेकिन इसके बावजूद ‘Karnan’ के लिए धनुष द्वारा मात्र 4 करोड़ चार्ज किये गए थे और ‘Karnan’ का बजट करीब 25 करोड़ था. दरअसल फ़िल्म ‘Karnan’ को फाइनेंसियल क्राइसिस का सामना करना पड़ा था जिसके कारण धनुष ने अपनी फीस में कटौती की थी. लेकिन इसके विपरीत फ़िल्म ‘Jagame Thandhiram’ को YNOT Studio और Reliance Entertainment जैसे बड़े बैनर तले 65 करोड़ बजट में बनाया गया है यही कारण था की धनुष ने इस फ़िल्म के लिए अपनी फीस में काफी ज्यादा वृद्धि की थी.

Dhanush Fees For Jagame Thandhiram: Shocking Fees Charged By Dhanush For Jagame Thandhiram:
Source: Insta/ Dhanush | Dhanush Fees For Jagame Thandhiram

खबरों के मुताबिक धनुष की लोकप्रियता की बदौलत ही Netflix द्वारा फ़िल्म ‘Jagame Thandhiram’ के डिजिटल राइट्स को 55 करोड़ की मोटी रकम देकर फ़िल्म के ऑफिसियल मेकर्स से खरीदा गया था और फ़िल्म को ना सिर्फ तमिल बल्कि हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी Netflix द्वारा रिलीज किया गया था.


Read Also: ‘Jagame Thandhiram’ हिट या फ्लॉप? Is Jagame Thandhiram Hit Or Flop?

South Indian Actors Hindi Dubbing Artist List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *