
Who Is The Highest Paid South Indian Actor 2021 & His Fees?
आज साउथ इंडियन सिनेमा के प्रति बढती लोगों की रूचि ने साउथ एक्टर्स को इंडिया का टॉप और फेमस एक्टर बना दिया है. बॉलीवुड की तरह आज कई साउथ इंडियन एक्टर्स भी हैं जिनकी लोकप्रियता इस कदर तक बढ़ चुकी है की उनकी औसत फ़िल्में भी 150 से 200 करोड़ की कमाई आसानी से कर लेती हैं. इसी लोकप्रियता की बदौलत साउथ फिल्म मेकर्स ऐसे लोकप्रिय एक्टर्स को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए मुंह मांगी रकम देने को तैयार हो जाते हैं.
इसी लोकप्रियता और डिमांड के कारण आज साउथ इंडियन एक्टर्स फ़ीस चार्ज करने के मामले में बॉलीवुड एक्टर को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. फिर चाहे वह रजनीकांत हो या फिर थलापति विजय. ठीक इसी तरह 2021 में भी कई साउथ इंडियन एक्टर्स द्वारा एक फिल्म के लिए काफी मोटी रकम चार्ज की गयी है. लेकिन क्या आप जानते हैं की 2021 में सबसे ज्यादा फ़ीस चार्ज करने वाला एक्टर कौन है?
हाईएस्ट पेड साउथ इंडियन एक्टर 2021

खबरों के मुताबिक 2021 में प्रति फिल्म सबसे ज्यादा फ़ीस चार्ज करने वाला साउथ इंडियन एक्टर और कोई नहीं बल्कि फेमस तमिल एक्टर थलाईवा यानी की रजनीकांत हैं जो की अपनी हाल ही में रिलीज हुई बिग बजट फिल्म ‘Annaatthe’ के लिए 100 करोड़ से भी ज्यादा रकम चार्ज कर रहे हैं और इस फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ बताया जा रहा है जिसमें रजनीकांत की फीस का काफी ज्यादा योगदान है.
वहीँ इस लिस में दुसरे स्थान पर थ्लापति विजय हैं. खबरों के मुताबिक जनवरी 2021 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ‘मास्टर’ के लिए विजय ने करीब 75-80 करोड़ चार्ज किये हैं.
खबरों के मुताबिक इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पवन कल्याण आते हैं. खबरों के मुताबिक पवन कल्याण द्वारा इस साल रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘वकील साब’ के लिए 45 करोड़ चार्ज किये गए हैं तो वहीँ प्रभास फिल्म ‘राधे श्याम’ के लिए 40-42 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. प्रभास के बाद ‘पुष्पा’ के लिए 35 करोड़ चार्ज कर रहे अल्लू अर्जुन और ‘RRR’ के लिए 30 करोड़ चार्ज कर रहे जूनियर एनटीआर आते हैं.
Read Also: थलापति विजय नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Vijay Net Worth 2021
2021 में एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फ़ीस लेने वाला बॉलीवुड एक्टर कौन है?
2021 की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन है?
2021 की साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेस कौन है?