क्या अजय देवगन स्टार किड हैं? Is Ajay Devgan Star Kid

Is Ajay Devgan Star Kid? Is Ajay Devgan Nepotism Product :

Is Ajay Devgan Star Kid? Is Ajay Devgan Nepotism Product
Source: Instagram/ Ajay Devgn

बॉलीवुड के आज ज्यादातर फेमस एक्टर स्टार किड हैं. लेकिन अगर कभी भी स्टार किड्स की बात की जाए तो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अर्जुन कपूर और सारा अली खान जैसे कई स्टार्स के नाम सबसे पहला जुबान पर आते हैं.

लेकिन इसके इलावा भी कई फेमस बॉलीवुड एक्टर हैं जो भी वंशवाद से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उनका नाम इतना ज्यादा वंशवाद से नहीं जोड़ा जाता जितना की बाकी स्टार किड्स का जोड़ा जाता है. उन्ही में से एक बॉलीवुड के फेमस एक्टर अजय देवगन भी हैं.

अजय देवगन भले ही आज बॉलीवुड के काफी फेमस एक्टर हैं लेकिन इसके बावजूद आज भी ज्यादातर लोगों को उनके बारे में कुछ खास जानकारी प्राप्त नहीं है. आज अजय देवगन को लेकर लोगों का सबसे बड़ा सवाल यही होता है की क्या बाकी फेमस बॉलीवुड एक्टर्स की तरह अजय देवगन भी स्टार किड हैं. तो इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में बतायेंगे.

क्या अजय देवगन स्टार किड हैं ?

Is Ajay Devgan Star Kid? Is Ajay Devgan Nepotism Product
Source: Instagram/ Ajay Devgn

अजय देवगन भी बॉलीवुड के ज्यादातर फेमस एक्टर्स की तरह स्टार किड हैं. अजय देवगन के पिता इंडिया के काफी फेमस स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर और डायरेक्टर वीरू देवगन थे. वीरू देवगन की बॉलीवुड में अछि खासी जान पहचान होने के कारण अजय देवगन को बॉलीवुड में काफ़ी आसानी से डेब्यू करने का मौका मिल गया था.

अजय देवगन ने 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म से अजय देवगन को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए वीरू देवगन ने इस फिल्म के मेकर्स से अजय की सिफारिश की थी.

दरअसल फिल्म ‘फूल और कांटे’ पहला अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी और ये फिल्म अक्षय कुमार की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होने वाली थी. लेकिन अहम वक्त पर शूटिंग शुरू होने के एक दिन पहला ही अक्षय कुमार को इस फिल्म से बाहर कर अजय देवगन को कास्ट कर लिया गया. जिसका सबसे बड़ा कारण अक्षय कुमार का एक आउटसाइडर होना था.

फ़िल्म ‘फूल और कांटे’ के एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ही थे और उनको इस फिल्म की कहानी काफी ज्यादा पसंद आयी. उस समय वीरू देवगन, अजय देवगन को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते थे और उन्होंने इस फिल्म को अजय देवगन के लिए सर्वश्रेष्ठ समझते हुए इस फिल्म में अजय देवगन को कास्ट करने के लिए मेकर्स से सिफारिश की. जिसके बाद मेकर्स द्वारा अक्षय कुमार की जगह अजय देवगन को कास्ट कर लिया गया.

वीरू देवगन द्वारा की गयी सिफारिश अजय देवगन के लिए काफी ज्यादा फायेदेमंद साबित हुई. फिल्म ‘फूल और कांटे’ एक काफी बड़ी हिट साबित हुई और इस फिल्म ने रातों रात अजय देवगन को बॉलीवुड का नामचीन और फेमस एक्टर बना दिया.

Read this – अजय देवगन अपकमिंग मूवीज लिस्ट Ajay Devgan Upcoming Movie List

बॉलीवुड एक्टर्स की 2021 में उम्र कितनी है? Bollywood Actors Age List 2021

Leave a Reply