
Is Chehre Hit Or Flop? Not Shocking But Disappointing Box Office Result Of ‘Chehre’:
27 अगस्त 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘चेहरे’ को लोगों और क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस देखने को मिला था लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म को काफी ज्यादा खराब रिस्पोंस देखने को मिला था. हालाँकि रिलीज से पहले फिल्म ‘चेहरे’ काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रही थी लेकिन फिर भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डबल डिजिट के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया.
देखा जाए तो अगर अक्षय कुमार की बिग बजट फिल्म ‘बेल बॉटम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हैरान कर देने वाला रहा है तो इमरान हाशमी की लो बजट फिल्म ‘चेहरे’ का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल हो सकता है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. तो ऐसे में ‘चेहरे’ का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट क्या रहा है इसका अनुमान लगाना कुछ खास मुश्किल नहीं है.
फिल्म ‘चेहरे’ हिट या फ्लॉप?

इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘चेहरे’ को 27 अगस्त 2021 को सिनेमा घरों में टोटल 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और खबरों के मुताबिक ‘चेहरे’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 0.40 करोड़ (40 लाख) और पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर मात्र 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीँ फिल्म ‘चेहरे’ ने लाइफटाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2.55 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि फिल्म ‘चेहरे’ का बजट करीब 18 करोड़ बताया जा रहा है.
हालाँकि फिल्म ‘चेहरे’ एक कम बजट वाली फिल्म है और फिल्म का बजट मात्र 20 करोड़ है लेकिन इसके बावजूद फिल्म ‘चेहरे’ का कलेक्शन फिल्म के बजट से काफी ज्यादा कम है और फिल्म ‘चेहरे’ के मेकर्स और पूरी स्टारकास्ट के लिए काफी ज्यादा निराशानजक है. फिल्म के बजट और कलेक्शन को देखते हुए खबरों और फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक फिल्म ‘चेहरे’ को एक फ्लॉप फिल्म घोषित किया गया है जिसके साथ ही ये फिल्म इमरान हाशमी की लगातार 14वीं फ्लॉप फिल्म बन चुकी है.
आपको बता दें कि इमरान हाशमी की आखिर हिट फिल्म ‘राज़ 3 थी’ जो की साल 2012 में रिलीज हुई थी और साल 2012 से लेकर अब तक इन 8 सालों में इमरान हाशमी की सभी फ़िल्में फ्लॉप साबित हुई हैं और ‘चेहरे’ का भी एक फ्लॉप फिल्म साबित होना कई खबरों के मुताबिक इमरान हाशमी के फ़िल्मी करियर के लिए काफी ज्यादा नुकसान दायक साबित हो सकता है. लेकिन आपको बता दें कि भले ही पिछले काफी साल से इमरान हाशमी फ्लॉप फ़िल्में दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद आज भी उनके पास कई बिग प्रोजेक्ट मौजूद हैं फिर चाहे वह ‘टाइगर 3’ हो या फिर ‘Ezra’.

बॉलीवुड मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ को रूमी जाफरी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में इमरान हाशमी, अमिताभ बच्चन, क्रिस्टल डिसूजा और रिया चक्रबर्ती मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म ‘चेहरे’ को ‘Anand Pandit Motion Pictures’ और ‘Saraswati Entertainment Private Limited’ के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को आनंद पंडित द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म ‘चेहरे’ के राइटर रंजित कपूर और रूमी जाफरी हैं.
Article In Short With Table
Movie | Chehre (2021) |
Language Genre | Hindi Mystery Thriller |
Chehre Budget | 18 Crore INR |
India Collection | 2.55 Crore INR |
Worldwide Collection | 3.25 Crore INR |
Chehre Movie Verdict | Flop |
Read Also: फिल्म ‘मुंबई सागा’ हिट या फ्लॉप? Is Mumbai Saga Hit or Flop?
फिल्म ‘चेहरे’ के लिए इमरान हाशमी कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?
फिल्म ‘बेल बॉटम’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Bell Bottom’ Hit Or Flop?