क्या राम पोथिनेनी शादी शुदा हैं? Is Ram Pothineni Married?

Is Ram Pothineni married?:

Is Ram Pothineni married?
Source: Instagram/ Ram Pothineni | Is Ram Pothineni married?

फेमस तेलगु एक्टर राम पोथिनेनी आज इंडिया के उन उभरते सितारों में से एक हैं जिन्होंने एक ही भाषा की फिल्मों में काम करने के बावजूद पूरे इंडियन सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. राम पोथिनेनी के आज साउथ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में करोड़ों फैन्स हैं और उनकी फिल्मों को तेलगु दर्शकों के साथ साथ हिंदी दर्शकों द्वारा भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

लेकिन इसके बावजूद आज कई लोग राम पोथिनेनी के जीवन से जुड़ी कई अहम बातों के बारे में नहीं जानते हैं. ज्यादातर लोगों का राम पोथिनेनी को लेकर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल एक ही है की क्या राम पोथिनेनी शादी शुदा है.

राम पोथिनेनी शादी शुदा है या नहीं? Is Ram Pothineni married?

is Ram Pothineni Married?
Source: Instagram/ Ram Pothineni

आपको बता दे की फेमस तेलगु एक्टर राम पोथिनेनी ने अभी तक शादी नहीं की है. 32 वर्ष के राम पोथिनेनी आज साउथ इंडिया के मोस्ट फेमस बेचलर एक्टर्स में से एक हैं. इतना ही नहीं आज तक राम पोथिनेनी की कोई गर्लफ्रेंड भी है, ऐसी भी कोई खबर सुनने को नहीं मिली है.

जब राम पोथिनेनी से उनके जन्म दिन के दौरान मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा सवाल किया गया की उनकी शादी करने के बारे में क्या राय है. तो इसपर राम पोथिनेनी ने कहा की मैं सिंगल ही काफी ज्यादा खुश हूँ और वैसे भी प्यार और विवाह करना हमारे हाथ में नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की जब होना होगा तब हो जायेगा.

राम पोथिनेनी काफी ज्यादा हैंडसम हैं और उन्हें इंडिया के हैंडसम एक्टर्स में से एक माना जाता है लेकिन इसके बावजूद उनका किसी के साथ नाम न जुड़ना, कई लोगों को हैरान कर देता है. इसके साथ ही आपको बता दे राम पोथिनेनी अपने परिवार से काफी ज्यादा प्यार करते हैं और अपने माता पिता की हर बात को मानते हैं तो हो सकता है की राम पोथिनेनी अपने माता-पिता द्वारा पसंद की गयी लड़की से ही शादी करें.

शायद ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा लेकिन अभी तो राम पोथिनेनी शादी शुदा नहीं है और इंडिया के मोस्ट पॉपुलर बेचलर एक्टर्स में से एक हैं.


Read this – क्या तृषा कृष्णन शादी शुदा एक्ट्रेस हैं? Is Trisha Krishnan Married?

KGF फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी कौन है? श्रीनिधि शेट्टी जीवनी

KGF 2: इनायत खलील कौन है? कौन निभा रहा है ये किरदार

One thought on “क्या राम पोथिनेनी शादी शुदा हैं? Is Ram Pothineni Married?

  1. Anupama Parameswarn ji ke sath Ram Pothineni ji ko pure india me bahut pasand kiya jata hai the best couple love 💕 Ram Pothineni our Anupama Parameswarn love 💕😘 your

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *