
Is Roohi Hit or Flop Movie? Unexpected Box Office Result Of ‘Roohi’:
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी बॉलीवुड फिल्म ‘रूही’ लॉकडाउन खुलने के बाद सिनेमा घरों में रिलीज हुई बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. फिल्म ‘रूही’ को 11 मार्च 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था और फिल्म को लोगों की तरफ से मिक्स रिस्पोंस देखने को मिला था.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘रूही’ ने न सिर्फ दर्शकों को सिनेमा घरों की तरफ आकर्षित किया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा कलेक्शन किया था. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही उठता है की ‘रूही’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया था और ये फिल्म हिट साबित हुई थी या फ्लॉप?
‘रूही’ हिट या फ्लॉप?

खबरों के मुताबिक राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ ने बॉक्स ऑफिस पहले दिन 2.9 करोड़ और पहले हफ्ते 15 करोड़ रुपए का अच्छा खासा कलेक्शन किया था लेकिन फिल्म के दुसरे हफ्ते के कलेक्शन में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘रूही’ ने आल टाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 23.25 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 30.33 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. जबकि फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
फिल्म के बजट के हिसाब से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं पर ठीक ठाक कलेक्शन किया है और खबरों के मुताबिक फिल्म ‘रूही’ को एक एवरेज घोषित किया गया है.
आपको बता दें कि रिलीज से पहला माना जा रहा था की फिल्म ‘रूही’ 10 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. क्यूंकि फिल्म को ऐसे समय पर रिलीज किया गया था जब लोग सिनेमा घरों में आने से डर रहे थे और इस फिल्म में न तो कोई फेमस हस्ती थी और न ही इस फिल्म को किसी बड़े बैनर तले बनाया गया था. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कलेक्शन किया और हमारी राय में तो फिल्म को एक हिट फिल्म कहा जा सकता है.
रिस्पोंस की बात की जाए तो फिल्म ‘रूही’ को लोगों की तरफ से मिक्स रिस्पोंस मिल रहा है और IMDB की तरफ से इस फिल्म को 4.3/10 की रेटिंग दी गयी है जो की एक फिल्म के लिए काफी बुरी रेटिंग है इसके बावजूद फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है.
फिल्म ‘रूही’

11 मार्च 2021 को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘रूही’ को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के साथ वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. Maddock Films और Jio Studios के बैनर तले बनी फिल्म ‘रूही’ को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया था और इसके अलावा फिल्म के साउंड ट्रैक को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था जिनमें ‘Panghat’, ‘Nadiyon Paar’ और ‘Kiston’ जैसे बेहतरीन सोंग्स शामिल थे.
आपको बता दे की फिल्म ‘रूही’ को Maddock Films के बैनर तले बनाया गया था जिसके तहत फिल्म ‘स्त्री’ को बनाया गया था और ‘स्त्री’ एक काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. ‘स्त्री’ की लोकप्रियता के कारण फिल्म ‘रूही’ का प्रोमोशन ‘स्त्री’ के सीक्वल के तौर पर किया गया था लेकिन फिल्म ‘रूही’ को लोगों द्वारा कुछ खास पसंद नहीं किया गया जबकि फिल्म ‘स्त्री’ आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है.
Article In Short With Table
Movie | Roohi (2021) |
Language Genre | Hindi Horror Comedy |
Budget | 20 Crore INR |
India Collection | 23.25 Crore INR |
Overseas Collection | 2.65 Crore INR |
Worldwide Collection | 30.33 Crore INR |
Roohi Movie Verdict | Average |
Read Also: मुंबई सागा हिट हुई या फ्लॉप? Is Mumbai Saga Hit or Flop?
Soorarai Pottru हिट साबित या फ्लॉप?
फिल्म ‘राधे’ हिट या फ्लॉप? Is Radhe Hit Or Flop?
तमिल फिल्म मास्टर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? फिल्म मास्टर या फ्लॉप