फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ हिट या फ्लॉप? Is Satyameva Jayate 2 Hit Or Flop?

Is Satyameva Jayate 2 Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'SJ2' Movie
Source: Insta/ John Abraham | Is Satyameva Jayate 2 Hit Or Flop

Is Satyameva Jayate 2 Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘SJ2’ Movie:

5 नवंबर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिस्पांस देखने को मिल रहा है और फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो फिल्म को मिले रहे रिव्युज से भी ज्यादा खराब है जिस बात की उम्मीद कभी मेकर्स ने भी नहीं की होगी. फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को रिलीज हुए अभी मात्र हफ्ता ही हुआ है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से ठंडी पड़ चुकी है. तो ऐसे में इस बिग बजट फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट क्या हो सकता है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.

फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ हिट या फ्लॉप?

Is Satyameva Jayate 2 Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'SJ2' Movie
Is Satyameva Jayate 2 Hit Or Flop

5 नवंबर 2021 को रिलीज हुई जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को टोटल 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और खबरों के मुताबिक फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 3.60 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीँ फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल मात्र 13.22 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मात्र 17.25 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 95 करोड़ के बीच बताया जा रहा है.

फिल्म के बॉक्स ऑफिस को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक निराशाजनक नहीं बल्कि बेहद निराशजनक कलेक्शन किया है और फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस में जमीन आसमान का अंतर है और बजट को पूरा करना तो दूर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आंकड़े को भी छु पाना नामुमकिन है. फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के बजट और अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए फिल्म क्रिटिक्स और न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को एक डिजास्टर फिल्म घोषित किया जा चुका है.

Is Satyameva Jayate 2 Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'SJ2' Movie
Source: Insta/ John Abraham | Is Satyameva Jayate 2 Hit Or Flop

जबकि साल 2018 में रिलीज हुई ‘सत्यमेव जयते’ को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था और उस फिल्म को एक सुपर हिट फिल्म घोषित किया गया था और यही कारण था की मेकर्स द्वारा फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ बनाने का निर्णय लिया गया था और मेकर्स द्वारा उम्मीदें लगाई गयी थी कि फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहली फिल्म की तुलना में और भी ज्यादा शानदार कलेक्शन करेगी. लेकिन फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और मेकर्स को इस फिल्म से सिर्फ और सिर्फ निराशा हासिल हुई है.

Article In Short With Table

MovieSatyameva Jayate 2 (2021)
Language
Genre
Hindi
Action Drama
Satyameva Jayate 2 Budget95 Crore INR
India Collection13.22 Crore INR
Overseas Collection1.50 Crore INR
Worldwide Collection17.25 Crore INR
Satyameva Jayate 2 VerdictDisaster
Satyameva Jayate 2 Hit Or Flop

Read Also: Satyameva Jayate 2 Box Office Collection Day Wise | India & Worldwide

Antim Movie Box Office Collection Day Wise | India & Worldwide

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *