फिल्म ‘सूर्यवंशी’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Sooryavanshi’ Hit Or Flop?

Is Sooryavanshi Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'Sooryavanshi'
Source: Insta/ Akshay Kumar || Is Sooryavanshi Hit Or Flop

Is Sooryavanshi Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘Sooryavanshi’:

5 नवंबर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिल रहा है और दर्शकों द्वारा इस फिल्म को एक मास एंटरटेनर फिल्म माना जा रहा है. इतना ही नहीं न सिर्फ फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है बल्कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी ज्यादा शानदार रहा है और ‘सूर्यवंशी’ 2021 की बॉलीवुड की इकलौती फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया गया है.

लेकिन भले ही किसी भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना भी शानदार क्यों न हो इसके बावजूद फिल्म कितनी सफल रही है इस बात का अंदाजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस के साथ साथ फिल्म के बजट से ही लगाया जाता है और ये तो सभी जानते हैं कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर बनाया गया है. तो ऐसे में फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर सफल है या असफल, यह बॉक्स ऑफिस के साथ साथ फिल्म के बजट पर भी तय करता है.

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ हिट या फ्लॉप?

Is Sooryavanshi Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'Sooryavanshi'
Source: Insta/ Akshay Kumar || Is Sooryavanshi Hit Or Flop

खबरों के मुताबिक 5 नवंबर 2021 को रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को वर्ल्डवाइड टोटल 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और खबरों के मुताबिक फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 26.29 करोड़ रूपये और पहले हफ्ते 120.66 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था. वहीँ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल 195.40 करोड़ रूपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 293.45 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है.

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन कर लिया है लेकिन आपको बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट 150 करोड़ से ज्यादा औसत 160 करोड़ बताया जा रहा है. लेकिन फिर भी ‘सूर्यवंशी’ ने मात्र कुछ ही दिनों में अपना बजट पूरा कर लिया था और माना जा रहा है कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 300 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर सकती है.

इसी अनुमान और फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बजट और अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए न्यूज़ पोर्टल और फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श द्वारा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को एक सुपर हिट फिल्म घोषित किया गया है.

Read Also: Bell Bottom Box Office Collection Day Wise

आपको बता दें कि साल 2020 जनवरी में रिलीज हुई ‘तान्हाजी’ के बाद से लेकर अब तक की ‘सूर्यवंशी’ इकलौती फिल्म है जिसे फिल्म क्रिटिक्स द्वारा एक सोलो हिट फिल्म बताया जा रहा है. इसके अलावा बॉलीवुड के इस मुश्किल समय में ‘सूर्यवंशी’ ने फिल्म मेकर्स को राहत दी है और इस फिल्म पर खेला गया मेकर्स का बड़ा दांव सफल साबित होता दिख रहा है. इतना ही नहीं आपको बता दें कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के शानदार कलेक्शन को देखते हुए फिल्म मेकर्स फिल्मों को रिलीज करने के लिए सिनेमा घरों की तरफ रुख कर रहे हैं और यह थिएटर मालिकों के लिए भी राहत की खबर है. Read Also: फिल्म ‘बेल बॉटम’ हिट या फ्लॉप?

‘सूर्यवंशी’

Is Sooryavanshi Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'Sooryavanshi'
Source: Insta/ Akshay Kumar || Is Sooryavanshi Hit Or Flop

बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, जावेद जाफरी और अभिमन्यु सिंह मुख्य भूमिका में और अजय देवगन, रणवीर सिंह कैमियो अपीयरेंस देते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को ‘Reliance Entertainment’, ‘Rohit Shetty Picturez’, ‘Dharma Productions’ और ‘Cape of Good Films’ के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को करण जौहर, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, अपूर्वा मेहता द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की स्टोरी भी रोहित शेट्टी द्वारा लिखी गयी है.

Article In Short With Table

MovieSooryavanshi (2021)
Language
Genre
Hindi
Action Drama
Sooryavanshi Budget160 Crore INR
India Collection195.40 Crore INR
Overeas Collection61.81 Crore INR
Worldwide Collection293.45 Crore INR
Sooryavanshi VerdictHit
Sooryavanshi Hit Or Flop

Read Also: फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अक्षय कुमार? बड़ा खुलासा

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अजय देवगन?

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रही हैं कैटरीना कैफ?

Leave a Reply