
Jagame Thandhiram Hindi Release Date: Makers Confirmed Now Release On This Date:
हाल ही में धनुष स्टारर फिल्म ‘Karnan’ को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था. ‘Karnan’ को सिर्फ तमिल में ही रिलीज किया गया था और तमिल दर्शकों की तरफ से फिल्म को काफी ज्यादा प्यार मिला था और लोगों ने फिल्म की और धनुष की बेहतरीन एक्टिंग की काफी ज्यादा तारीफ़ की थी. फिल्म के प्रति लोगों की ऐसी रूचि के कारण ‘Karnan न सिर्फ तमिलनाडू में बल्कि पूरे इंडिया में काफी ज्यादा चर्चा में रही. लेकिन फिल्म को हिंदी में रिलीज न किया जाना हिंदी दर्शकों के साथ साथ मेकर्स के लिए भी काफी ज्यादा निराशाजनक रहा.
फिल्म ‘Karnan’ को मिले इतने अच्छे रिस्पोंस के कारण मेकर्स द्वारा अब धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘Jagame Thandhiram’ को हिंदी में भी रिलीज किये जाने का ऐलान किया जा चुका है और जिन लोगों का सवाल है की क्या ‘Jagame Thandhiram’ को हिंदी में रिलीज किया जाएगा तो आपको बता दे की जी हाँ ‘Jagame Thandhiram’ को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. ‘Karnan’ के बाद धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘Jagame Thandhiram’ को तमिल के साथ साथ अन्य भारतियों भाषायों में रिलीज किया जाना फैन्स के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है.
‘Jagame Thandhiram’ हिंदी में कब रिलीज होगी?

खबरों के मुताबिक कई बार ‘Jagame Thandhiram’ की रिलीज को टालने के बाद आखिरकार फिल्म ‘Jagame Thandhiram’ को 18 जून 2021 को OTT प्लेटफोर्म Netflix पर रिलीज किया जाएगा. मेकर्स द्वारा फिल्म को एक साथ तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा. हालाँकि दर्शक फिल्म को सिनेमा घरों में देखने की मांग कर रहे हैं लेकिन कई कारणों वर्ष मेकर्स द्वारा फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज किये जाने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.
फिल्म ‘Jagame Thandhiram’ की शूटिंग को अगस्त 2019 को लंदन में शुरू किया गया था और मेकर्स द्वारा मात्र 60 दिनों में लंदन में शूट खत्म कर लिया गया था जिसके बाद फिल्म के बाकी शूट को 2019 के अंत में राजस्थान में शूट किया गया और मात्र 2019 दिसंबर में ही फिल्म की शूटिंग को समाप्त कर दिया गया था. जिसके साथ ही ‘Jagame Thandhiram’ धनुष के फ़िल्मी करियर की सबसे कम समय में शूट होने वाली टॉप फिल्म बन गयी.
शूटिंग को पूरा करने के बाद मेकर्स द्वारा काफी कम समय में फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन को भी समाप्त कर लिया गया और मेकर्स द्वारा 1 मई 2020 को फिल्म रिलीज करने का ऐलान भी किया गया. लेकिन कई कारणों वर्ष फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढाकर 27 अगस्त 2020 कर दिया गया. लेकिन 27 अगस्त को भी फिल्म को रिलीज किया ना जा सका. जिसके कारण मेकर्स काफी ज्यादा निराश दिखे.

कई बार रिलीज डेट बदलने के कारण आखिर 2021 जनवरी में मेकर्स ने ‘Jagame Thandhiram’ को फरवरी 2021 को सिनेमा घरों की जगह Netflix पर रिलीज कये जाने का ऐलान किया और फरवरी में ही फिल्म के ट्रेलर को रिलीज गया. लेकिन फिल्म ‘Jagame Thandhiram’ को Netlix पर रिलीज करने का ऐलान न सिर्फ दर्शकों को बल्कि फिल्म की स्टारकास्ट को भी पसंद नहीं आया. खबरों के मुताबिक फिल्म को डिजिटल प्लेटफोर्म पर रिलीज करने के ऐलान से धनुष काफी ज्यादा निराश दिखे जिसके कारण धनुष और फिल्म के प्रोड्यूसर शशिकांत के बीच नकारत्मक माहोल देखने को मिला. इतना ही नहीं धनुष ने शशिकांत को सोशल मीडिया पर अनफोलो कर दिया. जिसके बाद फिल्म का ये विवाद काफी ज्यादा बड़ा.
हालाँकि विवाद से परे फिर भी फिल्म को फरवरी 2021 में रिलीज नहीं किया जा सका और फिल्म के रिलीज डेट को एक बार फिरसे आगे बढाकर 11 जून 2021 कर दिया गया. लेकिन बार बार रिलीज डेट को आगे बढ़ाने से परेशान होकर मेकर्स ने आखिरकार 27 अप्रैल को ‘Jagame Thandhiram’ को 18 जून 2021 को रिलीज करने के ऐलान किया जा चुका है और अब इस फिल्म का 18 जून को रिलीज होने लगभग तय है क्योंकि मेकर्स अब इस फिल्म से काफी ज्यादा परेशान दिख रहे हैं.
Read Also: ‘Karnan’ हिट और फ्लॉप?
फिल्म राधे के लिए सलमान खान कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? Salman Khan Fees For Radhe