
Jersey Movie Budget: Shahid’s ‘Jersey’ Will Be Very Special, Makers Big Bet On ‘Jersey’:
शाहिद कपूर स्टारर अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा बॉलीवुड फिल्म ‘जर्सी’ इस साल रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा चर्चित और बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जा रही है और दर्शक और फैन्स काफी बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा हो भी क्यों न आखिर ‘कबीर सिंह’ के बाद शाहिद की ये पहली फिल्म होगी और अब तो शाहिद कपूर की फैन फोलोइंग भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है.
भले ही ‘जर्सी’ को 2022 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘जर्सी’ शाहिद कपूर और मेकर्स के लिए काफी अहम होने वाली है क्योंकि इस फिल्म पर मेकर्स द्वारा काफी बड़ा दांव खेला गया है और न्यूज़ सोर्स के मुताबिक इस फिल्म पर मेकर्स ने अपना काफी ज्यादा पैसा खर्च किया है.
फिल्म ‘जर्सी’ बजट

खबरों के मुताबिक शाहिद कपूर स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘जर्सी’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 70-75 करोड़ के बीच बताया जा रहा है जिस बात का अंदाजा शाहिद कपूर द्वारा इस फिल्म के लिए चार्ज की गयी फीस को देखकर ही लगाया जा सकता है. Pinvilla के मुताबिक शाहिद कपूर द्वारा फिल्म ‘जर्सी’ के लिए 33 करोड़ की डिमांड की गयी थी लेकिन बाद में मेकर्स द्वारा बजट के बढ़ने का हवाला देते हुए शाहिद से फीस में कटोती करने की गुजारिश की गयी थी और शाहिद इसके लिए मान भी गए थे.
इतना ही नहीं आपको बता दें कि फिल्म ‘जर्सी’ 2019 में रिलीज हुई तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जर्सी’ की रीमेक फिल्म है और बॉलीवुड मेकर्स द्वारा ओरिजिनल फिल्म ‘जर्सी’ के मेकर्स से हिंदी रीमेक राइट्स प्राप्त करने के लिए काफी मोटी रकम चुकाई गयी थी. इतना ही नहीं आपको बता दें कि खबरें हैं कि कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ को काफी बड़े लेवल पर सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा और इतना ही नहीं फिल्म के प्रोमोशन कैम्पेन को भी खास बनाने का हर मुमकिन कदम मेकर्स द्वारा उठाया जाएगा.
बॉलीवुड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘जर्सी’ को Geetha Arts, Dil Raju Productions और Sithara Entertainments के बैनर तले बनाया जा रहा है और इस फिल्म को अल्लू अरविन्द, अमन गिल और दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. Read Also: 83 Movie Budget: सबसे महंगी बायोपिक फिल्म बनी ’83’, मेकर्स ने खेला है अरबों का दांव
वहीँ ओरिजिनल तेलुगु फिल्म ‘जर्सी’ की बात की जाए तो तेलुगु फिल्म ‘जर्सी’ को मात्र 25 करोड़ में बनाया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि बॉलीवुड फिल्म ‘जर्सी’ को इससे तीन गुना ज्यादा बजट में बनाया गया है इसके बावजूद खबरों के मुताबिक फिल्म ‘जर्सी’ का बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाना मुश्किल है.
Article In Short With Table
Movie | Jersey (2021) |
Language Genre | Hindi Sports Drama |
Jersey Movie Budget | 70-75 Crore INR |
Producer | Allu Aravind Dil Raju Suryadevara Naga Vamsi Aman Gill |
Production | Geetha Arts Dil Raju Production Sithara Entertainments Brat Films |
Release Date | 14 April 2022 |