
John Abraham Fees For Attack: Shocking Fees Revealed:
जॉन अब्राहम स्टारर अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ‘अटैक’ काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है और इसका सबसे बड़ा कारण फिल्म का कांसेप्ट और जॉन अब्राहम का अलग अंदाज हो सकता है क्योंकि आज से पहले कभी किसी हिंदी फिल्म का ऐसा ट्रेलर और कांसेप्ट हिंदी दर्शकों को देखने को नहीं मिला है और यही कारण है कि दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘अटैक’ जॉन अब्राहम के लिए काफी अहम फिल्म होने वाली है. एक जॉन अब्राहम के फ़िल्मी करियर के नजरिये से और दूसरा इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम द्वारा चार्ज की गयी फीस के नजरिये से और खबरों के मुताबिक जॉन अब्राहम इस फिल्म के लिए काफी मोटी फीस चार्ज कर रहे हैं.
फिल्म ‘अटैक’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं जॉन अब्राहम?

खबरों के मुताबिक जॉन अब्राहम अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अटैक’ के लिए करीब 20 करोड़ और प्रॉफिट शेयर में से काफी बड़ा हिस्सा फीस के तौर चार्ज कर रहे हैं. हालाँकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम प्रॉफिट शेयर में काफी बड़ा हिस्सा चार्ज कर रहे हैं और यही कारण है कि Pen India Limited के प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोडक्शन और प्रोड्यूसर में जॉन अब्राहम का भी नाम शामिल है.
खबरों के मुताबिक जॉन अब्राहम इससे पहले भी कई फिल्मों में प्रॉफिट शेयर चार्ज कर चुके हैं जिनमें ‘बाटला हाउस’ और ‘परमाणु’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं और इतना ही नहीं जॉन अब्राहम को बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से भी एक माना जाता है जो की फीस में ज्यादा रूचि रखते हैं बजाये फिल्म की स्टोरी में. लेकीन इस बार जॉन अब्राहम द्वारा फिल्म की स्टोरी और फीस दोनों में खास रूचि दिखाई गयी है. इतना ही नहीं आपको बता दें कि फिल्म ‘अटैक’ को पार्ट वाइज बनाया जायेगा जिसमें से पहले पार्ट को इस साल रिलीज किया जायेगा.
फिल्म ‘अटैक’ को Pen India Limited के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को लक्ष्य राज आनंद द्वारा डायरेक्ट किया गया है. फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएँगी. फिल्म ‘अटैक’ के राइटर लक्ष्य राज आनंद खुद, सुमित भठेजा और विशाल कपूर हैं और इस फिल्म को 1 अप्रैल २०२२ को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा[1].
Read Also: Attack Budget: 2022 को बॉक्स ऑफिस पर अटैक करेगी जॉन अब्राहम की बिग बजट फिल्म ‘अटैक’
Everything is very open with a precise clarification of the challenges. It was really informative. Your website is useful. Thanks for sharing!
I HOPE THIS MOVIE CREAT A REMARAKBLE PILLER IN HINDI FILM INDUSTRIE….. MY WEST WISH TO HIT AND PROFIT