जूनियर एनटीआर नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी, सैलरी और इनकम सोर्स | Jr NTR Net Worth 2021

Jr NTR Net Worth 2021: House, Cars, Property, Salary & Income Source
Source: Instagram/ Jr NTR/ Jr NTR Net Worth 2021

Jr NTR Net Worth 2021: House, Cars, Property, Salary & Income Source:

एन. टी. रामा राव जूनियर उर्फ़ जूनियर एनटीआर को भला आज कौन नहीं जानता. फेमस तेलुगु एक्टर जूनियर एनटीआर आज साउथ के ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया के एक जाने माने एक्टर हैं और उनकी फिल्मों को साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और आज उनके पूरे इंडिया में करोड़ों फैन्स हैं. इसी लोकप्रियता की बदौलत जूनियर एनटीआर आज तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे और रिचेस्ट एक्टर्स में से एक हैं.

जूनियर एनटीआर पिछले 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और वह अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्होंने अपने अब तक के एक्टिंग करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है.

जूनियर एनटीआर नेट वर्थ 2021

Jr NTR Net Worth 2021: House, Cars, Property, Salary & Income Source:
Source: Instagram/ Jr NTR/ Jr NTR Net Worth 2021

38 वर्षीय फेमस तेलुगु एक्टर जूनियर एनटीआर आज करीब 60 मिलियन डॉलर्स करीब 450 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह अज एक फिल्म के लिए 25 से 30 करोड़ चार्ज करते हैं और वह एक प्रोडक्ट के प्रोमोशन के लिए 1 से 1.5 करोड़ चार्ज करते हैं. जूनियर एनटीआर की कुल संपत्ति में उनके 50 करोड़ के घर और अपार्टमेंट, 3 करोड़ की गाड़ियाँ और प्रॉपर्टी शामिल है.

घरों की बात की जाए तो जूनियर एनटीआर आज जुबली हिल्स, हैदराबाद में स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ है और आपको बता दे राम चरण और चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर के पड़ोसी हैं. इसके अलावा Mehdipatnam, हैदराबाद और बंगलुरु, कर्नाटका में भी उनके पास कई लग्जरी घर और अपार्टमेंट मौजूद हैं.

गाड़ियों की बात की जाए तो जूनियर एनटीआर के पास Rolls Royce, Range Rover और ऑडी जैसे कई लग्जरी ब्रांड की कई गाड़ियाँ मौजूद हैं जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ है.

जूनियर एनटीआर इनकम सोर्स

Jr NTR Net Worth 2021: House, Cars, Property, Salary & Income Source:
Source: Twitter/ Jr NTR/ Jr NTR Net Worth 2021

जूनियर एनटीआर की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करती है. जूनियर एनटीआर आज तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक होने के अलावा वह आज काफी ज्यादा डिमांड में रहने वाले तेलुगु एक्टर्स में से भी एक हैं और उनकी हर अपकमिंग फिल्म के प्रति लोगों की काफी ज्यादा रूचि देखने को मिलती है.

इसी लोकप्रियता की बदौलत उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन करती है. यही कारण है की फिल्म मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए अछि खासी रकम देने को तैयार हो जाते हैं. सैलरी के अलावा भी जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म के प्रॉफिट शेयर का कुछ हिस्सा भी चार्ज करते हैं. यही कारण है की वह एक फिल्म से ही अछि खासी कमाई कर लेते हैं.

एक सफल एक्टर होने के अलावा वह एक सफल ब्रांड अम्बैसेडर भी हैं और वह आज ‘Appy Fizz’, ‘OTTO’ और ‘VIVO’ जैसी कई कंपनियों और प्रोडक्ट्स के लिए बतौर ब्रांड अम्बैसेडर काम करते हैं जिससे भी उन्हें अछि खासी इनकम हो जाती है. देखा जाए तो वह सालाना औसत 40 करोड़ की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेते हैं.

जूनियर एनटीआर के अलावा अगर उनके पूरे परिवार की बात की जाये तो उनके पूरे परिवार की कुल संपत्ति करीब 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जिनमें 3000 करोड़ की जायदाद तो उनके पिता और दादा की है जो भी एक समय एक काफी फेमस एक्टर रह चुके हैं.

Article In Short With Table

NameJr. NTR (N. T. Rama Rao Jr.)
ProfessionActor
Net Worth (2021)$60 Million
Net Worth In Rupees450 Crore INR
Per Movie Salary25 Crore
Per Endorsement Fees1-1.5 Crore
Yearly Income40 Crore
Income SourceActing

Read Also: राम चरण नेट वर्थ 2021: घर, गाडियां, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

पवन कल्याण नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

विजय सेतुपति नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स

2021 में साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेस कौन है? Most Popular South Indian Actress 2021

Leave a Reply