
Kangana Ranaut Net Worth 2021: House, Cars, Office, Salary & Income Source:
कंगना रनौत को भला आज पूरे भारत में कौन नहीं जानता. कंगना रनौत आये दिनों सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बोल और अपने विवादित बयानों के कारण सुर्ख़ियों में बनी ही रहती हैं. लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की कंगना रनौत उन बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने अपने खुद के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान हासिल की है.
कंगना रनौत आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और उनकी आज भारत में अछि खासी फैन फोलोइंग भी है. कंगना रनौत पिछले करीब 15 साल से बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं और वह अब तक बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इन 15 सालों में कंगना रनौत ने बॉलीवुड से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है. फिर चाहे वह बैंक बैलेंस हो या फिर पॉपुलरिटी.
कंगना रनौत नेट वर्थ 2021

34 वर्षीय कंगना रनौत आज टोटल 15 मिलियन डॉलर्स लगभग 95 से 100 करोड़ रूपये की संपत्ति की मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 10 से 15 करोड़ तक चार्ज करती हैं. लेकिन आपको बता दे की कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ और ‘Thalaivi’ के लिए करीब 20 से 22 करोड़ रूपये चार्ज कर रही हैं. कंगना रनौत की टोटल संपत्ति में 40 करोड़ के बंगले और घर, 3 करोड़ की गाड़ियाँ और 50 करोड़ का ‘मणिकर्णिका’ नामक ऑफिस शामिल है.
घरों की बात की जाए तो कंगना रनौत इस समय खार, मुंबई में स्थित एक आलीशान फ्लैट में रहती हैं और इस फ्लैट की कीमत करोड़ों में है. इसके अलावा कंगना रनौत के पास मनाली में एक आलीशान बंगला भी मौजूद है जिसकी आज कीमत करीब 30 करोड़ रूपये है. अभी हाल ही में कंगना ने चंडीगढ़ में अपने भाई-बहनों के लिए 4 फ्लैट भी खरीदे थे जिनकी कीमत 4 करोड़ रूपये बताई जा रही है.
गाड़ियों की बात की जाए तो कंगना रनौत के पास आज BMW 7- Series और Mercedes – Benz GLE SUV जैसी लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं जिनकी कीमत करीब 2 से 3 करोड़ रूपये है. ऑफिस की बात की जाये कंगना रनौत का पाली हिल, मुंबई में ‘मणिकर्णिका’ नामक एक प्रोडक्शन ऑफिस भी है जिसकी आज कीमत करीब 50 करोड़ रूपये है. आपको बता दे की कुछ महीने पहला BMC द्वारा इस ऑफिस को अवैध बताकर इसपर बुलडोजर चलवा दिया गया था लेकिन कोर्ट के आदेशों के बाद अब ये ऑफिस फिर से बना लिया गया है.
कंगना रनौत इनकम सोर्स

कंगना रनौत की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है. कंगना आज बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं जो की एक फिल्म के लिए औसत 15 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा आज कंगना रनौत बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं और उनका एक ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ नामक प्रोडक्शन हाउस भी है.
कंगना रनौत आज एक काफी महंगी ब्रांड अम्बैसेडर भी हैं और वह एक प्रोडक्ट के प्रोमोशन शूट के लिए 2 से 3 करोड़ प्रति दिन चार्ज करती हैं.
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो कंगना रनौत बहुत जल्द फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएँगी और इसके अलावा वह फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग पर भी कम कर रही हैं.
Article In Short With Table
Name | Kangana Ranaut |
Profession | • Actress • Producer |
Net Worth (2021) | $15 Million |
Net Worth In Rupees | 95 Crore INR |
Per Movie Fees | 10-15 Crore |
Per Endorsement Fees | 2 Crore |
Income Source | Acting |
Read Also- राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो चुके हैं ये 14 फेमस सेलिब्रिटीज
ऋतिक रोशन नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स
तापसी पन्नू नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Taapsee Pannu Net Worth 2021