
Manoj Bajpayee Net Worth 2021: House, Cars, Salary & Income:
इंडिया के वन ऑफ द मोस्ट टैलेंटेड और फेमस एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी आज किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है. आये दिनों अपनी बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरिज के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले मनोज बाजपेयी आज खासकर इंडियन डिजिटल सिनेमा के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले एक्टर बन चुके हैं और हाल ही में ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए 10 करोड़ चार्ज कर वह OTT के सबसे महंगे एक्टर भी बन चुके हैं.
मनोज बाजपेयी पिछले 25 से ज्यादा साल से एक्टिंग करियर से जुड़े हुए हैं और वह आज तक न सिर्फ हिंदी बल्कि तेलुगु और तमिल फिल्मों के साथ साथ कई हिट वेब सीरिज में भी कम कर चुके हैं और कभी इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने वाले मनोज बाजपेयी आज सालाना करोड़ों कमा रहे हैं और वह आज अरबों की संपत्ति के मालिक हैं.
मनोज बाजपेयी नेट वर्थ 2021

खबरों के मुताबिक पद्मश्री वीजेता फेमस इंडियन एक्टर मनोज बाजपेयी करीब 20 मिलियन डॉलर (146.6 करोड़ रूपये) की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 4-5 करोड़ तक चार्ज करते हैं. वहीँ एक वेबसीरिज के लिए वह औसत 3 से 4 करोड़ चार्ज करते हैं. लेकिन हाल ही की कुछ खबरों के मुताबिक ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए मनोज बाजपेयी द्वारा 10 करोड़ चार्ज किये गए हैं और उनके द्वारा ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ के लिए करीब 20 करोड़ की मांग की है.
मनोज बाजपेयी की टोटल संपत्ति में उनके पास करोड़ों के घर, कई लग्जरी गाड़ियाँ और लाखों की प्रॉपर्टी मौजूद है. घरों की बात की जाए तो मनोज बाजपेयी आज मुंबई, अंधेरी में स्थित ओबेरॉय टावर में एक लग्जरी घर में रहते हैं जिसे उन्होंने साल 2007 में खरीदा था और आज इस घर की कीमत करीब 7 करोड़ है. इसके अलावा बिहार के नरकटियागंज के बेलवा गाँव में मनोज बाजपेयी का एक पुश्तेनी घर भी है, जिसमें उनके माता-पिता आज रहते हैं और पिछले कुछ दिनों मनोज बाजपेयी ने इस घर को रिनोवेट भी करवाया था.

वहीँ गाड़ियों की बात की जाए तो मनोज बाजपेयी के पास आज 41 लाख की BMW 3 Series, 15 लाख की Scorpio और 35 लाख की Fortuner जैसी लाखों की कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.
इनकम सोर्स

इनकम सोर्स की बात की जाए तो मनोज बाजपेयी की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करती है. मनोज बाजपेयी आज एक काफी ज्यादा डिमांड में रहने वाले एक्टर हैं और आज उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. मनोज बाजपेयी सालाना करीब 5-6 फिल्मों और वेबसीरिज में नजर आते हैं. यही कारण है की वह सालाना एक्टिंग करियर से ही अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.
इसके अलावा मनोज बाजपेयी कई कंपनियों और प्रोडक्ट्स के लिए प्रोमोशन भी करते हैं और वह एक ब्रांड अम्बैसेडर के तौर पर करीब 2 करोड़ चार्ज करते हैं. मनोज बाजपेयी आज Housing.com के ब्रांड अम्बैसेडर हैं जिसके लिए वह अच्छी खासी रकम चार्ज करते हैं.
Forbes के मुताबिक मनोज बाजपेयी सालाना 20 से 30 करोड़ तक की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेते हैं.
Article In Short With Table
Name | Manoj Bajpayee |
Profession | Indian Actor |
Net Worth (2021) | $20 Million |
Net Worth In Rupees | 146.6 Crore INR |
Per Movie Fees | 4 Crore |
Per Tv Series Fees | 3-4 Crore |
Per Endorsement Fees | 2 Crore |
Yearly Income | 20 Crore |
Income Source | Acting |
Read Also: मनोज बाजपेयी ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?
कमाल आर खान नेट वर्थ: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | KRK Net Worth 2021
समांथा अक्किनेनी ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं?