
Pooja Hegde Fees For Beast Movie: Shocking Fees Revealed:
पूजा हेगड़े आज न सिर्फ साउथ बल्कि पूरे इंडिया की सबसे ज्यादा फेमस और व्यस्त एक्ट्रेस में टॉप पर हैं और वह आज एक साल में ही करीब 5 से 6 फिल्मों में काम कर रही है लेकिन भले ही आज पूजा हेगड़े फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह काफी कम फीस चार्ज करती हैं बल्कि वाज आज साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं जिस बात का अंदाजा उनके द्वारा फिल्म ‘Beast’ के लिए चार्ज की गयी फीस को देखकर लगाया जा सकता है.
फिल्म ‘Beast’ के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं पूजा हेगड़े?

खबरों के मुताबिक एक फिल्म के लिए औसत 2-3 करोड़ चार्ज करने वाली पूजा हेगड़े फिल्म ‘Beast’ के लिए 3.5 करोड़ चार्ज कर रही है और पूजा आज साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. खबरों के मुताबिक फिल्म की शुरुआत से ही मेकर्स द्वारा फिल्म के लिए पूजा हेगड़े को 50 दिन के शूट के लिए 3.5 करोड़ की फीस ऑफर की गयी थी और पूजा हेगड़े द्वारा डायरेक्टर Nelson और विजय के साथ काम करने पर काफी ख़ुशी जाहिर की गयी थी.
इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर Nelson का कहना था कि उनको एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जिसकी हाइट विजय से मेल खाती हो और ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ की सफलता के चलते उन्होंने इसके लिए पूजा को कास्ट किया था. खबरों के मुताबिक ‘Beast’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म को 150 करोड़ के बजट में बनाया गया है[1] और एक बिग बजट फिल्म में काम करना किसी भी एक्ट्रेस के लिए काफी खास होता है.
Nelson द्वारा डायरेक्ट और लिखित फिल्म ‘Beast’ में विजय और पूजा हेगड़े के साथ साथ सेल्वाराघवन, योगी बाबु और शिनो टॉम अहम भूमिका में नजर आयेंगे और इस फिल्म को Sun Pictures के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म ‘Beast’ को 13 अप्रैल 2022 को तमिल के साथ साथ हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमा घरों में रिलीज किया जायेगा.
Read Also: फिल्म ‘Beast’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं थलापति विजय? बड़ा खुलासा