
Prabhas Fees For Salaar: Shocking Fees Revealed:
आज इंडियन सिनेमा में अगर सबसे फेमस और महंगे एक्टर्स की बात की जाए तो प्रभास का नाम सबसे उपर आता है. तेलुगु एक्टर होने के बावजूद आज प्रभास ने पूरे इंडियन सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और वह फीस के मामले में कई बड़े बड़े बॉलीवुड एक्टर्स को भी पीछे छोड़ चुके हैं जिनमें खिलाडी कुमार अक्षय कुमार और बॉलीवुड के खान सलमान, शाहरुख़ और आमिर भी शामिल हैं जिसका सबसे बड़ा कारण प्रभास की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिलने वाले रिस्पांस को माना जा सकता है.
इतना ही नहीं हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स द्वारा प्रभास द्वारा अपकमिंग फिल्मों के लिए चार्ज की गयी फीस का खुलासा किया गया था लेकिन उसमें ‘सालार’ के लिए प्रभास द्वारा चार्ज की गयी फीस का जीकर नहीं किया गया था लेकिन अब सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा खुलासा किया गया है कि प्रभास मेगा बजट फिल्म ‘सालार’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं?
फिल्म ‘सालार’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं प्रभास?

खबरों के मुताबिक अपकमिंग मेगा बजट फिल्म ‘सालार’ के लिए प्रभास करीब 100 करोड़ और 10% डिस्ट्रीब्यूटर शेयर चार्ज कर रहे हैं जिसके साथ ही प्रभास इंडिया के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक बन चुके हैं[1].
भले ही प्रभास रकम के तौर पर 100 करोड़ चार्ज कर रहे हैं लेकिन अगर 10% डिस्ट्रीब्यूटर शेयर की और नजर डाली जाये तो यह प्रभास द्वारा इस फिल्म के लिए चार्ज की गयी फीस काफी ज्यादा है क्योंकि ये तो सभी जानते हैं कि प्रभास की फिल्मों को पूरे इंडिया में काफी पसंद किया जाता है और उनकी फिल्मों पर डिस्ट्रीब्यूटर अछि खासी रकम खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं और ऐसे में अगर फिल्म ‘सालार’ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 500 करोड़ में भी बिकते हैं तो प्रभास इससे अछि खासी कमाई कर सकते हैं.
आपको बता दें कि ‘सालार’ एक मेगा बजट फिल्म होगी और इस फिल्म को Hombale Films के बैनर तले बनाया जा रहा है और इसी बैनर के तले ‘KGF’ और ‘KGF 2’ को बनाया गया है और इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक ‘सालार’, ‘KGF’ फिल्म सीरिज का तीसरा पार्ट हो सकता है.
Read Also: फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अक्षय कुमार?
फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अल्लू अर्जुन?