प्रतिक सहजपाल नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Pratik Sehajpal Net Worth 2022

Pratik Sehajpal Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income Source
Source: Insta/ Pratik Sehajpal | Pratik Sehajpal Net Worth 2022

Pratik Sehajpal Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income Source:

‘बिग बॉस OTT’ के स्टार फेस और ‘बिग बॉस 15’ की जान प्रतिक सहजपाल आये दिनों काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. ‘MTV Love School Season 3’ से सुर्ख़ियों में आये प्रतिक सहजपाल अपने हैंडसम लुक्स और जबरदस्त बॉडी की बदौलत मात्र कुछ ही हफ़्तों में ‘बिग बॉस OTT’ और ‘बिग बॉस 15’ से काफी ज्यादा फैन फोलोइंग हासिल कर चुके हैं और माना जा रहा है कि प्रतिक सहजपाल ‘बिग बॉस 15’ के विनर के तौर पर सबसे परफेक्ट कंटेस्टेंट साबित हो रहे हैं.

प्रतिक सहजपाल पिछले 3 साल से मॉडलिंग और एक्टिंग करियर से जुड़े हुए हैं और ‘बिग बॉस OTT’ और ‘बिग बॉस 15’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होने वाला है, ऐसा कई खबरों द्वारा माना जा रहा है और खबरें हैं कि मात्र 3 साल के करियर से ही प्रतिक सहजपाल करोड़ों के मालिक बन चुके हैं.

प्रतिक सहजपाल नेट वर्थ 2022

Pratik Sehajpal Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income Source
Source: Insta/ Pratik Sehajpal | Pratik Sehajpal Net Worth 2022

खबरों के मुताबिक इंडियन मॉडल प्रतिक सहजपाल आज करीब 0.2-0.4 मिलियन डॉलर करीब 1-1.5 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और वह ‘बिग बॉस 15’ के लिए 2 लाख प्रति हफ्ता चार्ज कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि प्रतीक द्वारा ‘बिग बॉस OTT’ के लिए 90 हजार प्रति हफ्ता चार्ज किया गया था जिसके साथ ही प्रतीक ‘बिग बॉस OTT’ के सबसे लोवेस्ट पेड कंटेस्टेंट थे. प्रतिक सहजपाल की टोटल संपत्ति में उनके पास एक अपार्टमेंट, गाड़ी और इन्वेस्टमेंट शामिल है.

खबरों के मुताबिक प्रतिक सहजपाल दिल्ली के रहने वाले हैं और उनके पास Malviya Nagar, दिल्ली में एक अपार्टमेंट मौजूद है जिसमें वह और उनका पूरा परिवार रहता है, हालाँकि ये अपार्टमेंट प्रतिक का नहीं बल्कि उनके माता पिता का है. लेकिन खबरें हैं कि हाल ही में प्रतिक सहजपाल ने Oshiwara, मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है जिसकी कीमत लाखों में है और उनका पूरा परिवार इस घर में शिफ्ट हो चुका है. गाड़ियों की बात की जाए तो प्रतिक सहजपाल के पास मौजूद गाड़ियों की कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन खबरें हैं कि प्रतिक के पास ‘हुंडई’ ब्रांड की एक लग्जरी गाडी मौजूद है.

इनकम सोर्स

Pratik Sehajpal Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income Source
Source: Insta/ Pratik Sehajpal | Pratik Sehajpal Net Worth 2022

प्रतिक सहजपाल की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग और मॉडलिंग करियर पर ही निर्भर करती है खासकर ब्रांड इंडोर्समेंट पर. फिलहाल तो प्रतिक सहजपाल ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा बने हुए हैं और माना जा रहा है कि प्रतिक ‘बिग बॉस 15’ में काफी दूर तक जायेंगे और इस शो से वह अछि खासी कमाई कर सकते हैं. एक सफल मॉडल होने के अलावा प्रतिक एक प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनर भी हैं और वह कई नेशनल फिटनेस सेंटर में एक ट्रेनर के तौर पर काम भी करते हैं.

आपको बता के प्रतिक सहजपाल एक काफी पॉपुलर मॉडल हैं और वह कई प्रोडक्ट्स और कंपनियों के लिए प्रमोटर के तौर पर काम भी करते है जिनमें ‘Gold’s Gym India’, प्रोटीन सप्लीमेंट और कई लग्जरी कार ब्रांड मौजूद हैं और इन्ही सभी से प्रतिक सालाना अछि खासी कमाई कर लेते हैं.

NamePratik Sehajpal
ProfessionActor
Model
Fitness Trainer
Net Worth (2022)$0.2-0.4 Million
Net Worth In Rupees1-1.5 Crore INR
Bigg Boss 15 Per Week Fees2 Lakh INR
Bigg Boss OTT Per Week Fees1 Lakh INR
Income SourceActing
Modeling
Brand Endorsements
Pratik Sehajpal Net Worth 2022

Read Also: असीम रियाज नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Asim Riaz Net Worth 2022

रुबीना दिलैक नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Rubina Dilaik Net Worth 2022

अली गोनी नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Aly Goni Net Worth 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *