Prithviraj Movie Budget: मेकर्स का अक्षय कुमार पर सबसे बड़ा दांव, ‘पृथ्वीराज’ होगी बेहद खास

Prithviraj Movie Budget: Makers Biggest Bet on Akshay Kumar, 'Prithviraj' Will be Very Special
Source: Insta/ YRF || Prithviraj Movie Budget

Prithviraj Movie Budget: Makers Biggest Bet on Akshay Kumar, ‘Prithviraj’ Will be Very Special:

हाल ही में अपकमिंग हिस्टोरिक पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का टीज़र पोस्टर रिलीज किया गया है और लोगों द्वारा अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म के टीज़र को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और एक बार फिरसे अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर छा चुके हैं. दर्शकों और क्रिटिकस द्वारा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के टीज़र को काफी ज्यादा सराहा जा रहा है और दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक्त दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अगर खासतौर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के टीज़र की किसी खासियत की बात की जाए तो वह फिल्म में दिख रहे महंगे सेट, कॉस्‌ट्‌यूम और ग्राफिक्स ही हैं जो दर्शकों को इस फिल्म की और आकर्षित करते हैं.

इतना ही नहीं सिर्फ टीज़र को ही देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ एक खास फिल्म होने वाली है और इसपर मेकर्स द्वारा काफी बड़ा दांव खेला गया है और इस फिल्म पर मेकर्स ने अपना काफी ज्यादा पैसा खर्च किया गया है. साफ़ तौर पर कहा जाये तो फिल्म ‘पृथ्वीराज’ एक मेगा बजट फिल्म है.

फिल्म ‘पृथ्वीराज’ बजट

Prithviraj Movie Budget: Makers Biggest Bet on Akshay Kumar, 'Prithviraj' Will be Very Special
Prithviraj Movie Budget

खबरों के मुताबिक साल 2018 में यश राज फिल्म्स द्वारा 12वीं सदी के राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया था और साल 2019 में यश राज फिल्म्स द्वारा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की आदिकारिक पुष्टि की गयी थी और अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए फाइनल किया गया था और इसी साल फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी लॉन्च किया गया था. उस समय फिल्म काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में भी रही थी और उस समय न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को 135 से 150 करोड़ के बजट के साथ बनाने का फैसला मेकर्स द्वारा किया गया था.

लेकिन हाल ही में न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा खुलासा किया गया था कि समय के साथ साथ दर्शकों की बढती हुई रूचि को देखते हुए मेकर्स द्वारा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर कई अहम कदम उठाये गए थे और इन्ही में से एक फिल्म के बजट को बढ़ाना भी था और अभी की बात की जाए तो खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ एक मेगा बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ बताया जा रहा है.

न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म के राइटर Chandraprakash Dwivedi द्वारा फिल्म की स्क्रिप्ट को 2010 में लिखा गया था और इस फिल्म में ‘पृथ्वीराज’ चौहान का किरदार निभाने के लिए सनी देओल और संयोगिता का किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या राय उनकी पहली पसंद थी. लेकिन किसी भी प्रोडक्शन हाउस द्वारा Chandraprakash Dwivedi की इस स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाने का इंटरेस्ट नहीं दिखाया गया और ये स्क्रिप्ट सिर्फ लिखी ही रह गयी. लेकिन Chandraprakash इस स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाने का पक्का फैसला कर चुके थे और आखिरकार कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद 2018 में यश राज फिल्म्स द्वारा इस स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया.

जिसके बाद मार्च 2019 में फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की आदिकारिक घोषणा की गयी थी लेकिन इस फिल्म के लिए सनी देओल और ऐश्वर्या राय को नहीं बल्कि अक्षय कुमार और न्यूकमर मानुषी छिल्लर को कास्ट किया गया था. जिसके बाद 2019 नवंबर जयपुर में फिल्म की शूटिंग शुरू की गयी थी लेकिन मात्र कुछ ही दिनों के शूट के बाद मार्च 2020 में लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा. Read Also: 83 Movie Budget: सबसे महंगी बायोपिक फिल्म बनी ’83’

Prithviraj Movie Budget: Makers Biggest Bet on Akshay Kumar, 'Prithviraj' Will be Very Special
Prithviraj Movie Budget

इसी बीच फिल्म की शूटिंग के लिए कई किफायती सेट तैयार किये गए थे. लेकिन राजस्थान में मानसून मौसम से पहले ही इन सेट्स को हटा दिया गया क्योंकि लॉकडाउन में इन सेट्स को बनाया रखना काफी ज्यादा किफायती था और फिल्म की शूटिंग को फिरसे शुरू करने के लिए मेकर्स द्वारा इन सेट्स की जगह एक इनडोर सेट बनाने का निणर्य लिया गया.

जिसके बाद करीब 7 महीने के लंबे अंतराल के बाद फिल्म की शूटिंग को फिरसे शुरू किया गया था लेकिन इसी समय दौरान दर्शकों की बढती हुई रूचि और सिनेमा में आये बदलाव के कारण मेकर्स द्वारा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के लिए कई अहम कदम उठाये गए जिनमें सेट्स को फिरसे तैयार करना और बजट में काफी ज्यादा बढ़ोतरी करना भी था.

न्यूज़ सोर्स के मुताबिक मेकर्स द्वारा फिल्म ‘प्रथ्विराज’ के पोस्ट प्रोडक्शन पर भी काफी ज्यादा पैसा खर्च किया जायेगा जिसमें फिल्म के विजुल्स, ग्राफिक्स, साउंड इफेक्ट्स, कंप्यूटर ग्राफिक्स और VFX शामिल है और खबरों के मुताबिक ‘पृथ्वीराज’ में ग्राफिक्स और VFX काफी अहम होने वाले हैं और आपको बता दें कि अभी भी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के पोस्ट प्रोडक्शन पर कम किया जा रहा है. इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को एक काफी बड़े लेवल पर रिलीज किया जायेगा और अब तक फिल्म का प्रोमोशन कैम्पेन भी शुरू नहीं किया गया है तो ऐसे में फिल्म का बजट और भी बढ़ना लाजमी सी बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *