
Pushpa Movie Budget: Makers Bet Big on Allu Arjun, Spent Millions on ‘Pushpa’:
तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा’ काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में देखने को मिल रही है और फिल्म की दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आखिर ऐसा हो भी क्यों न आखिर एक तो अल्लू अर्जुन की फैन फोलोइंग काफी ज्यादा है और उपर से फिल्म में अल्लू अर्जुन का लुक और अभिनय भी काफी ज्यादा जबरदस्त है.
लेकिन क्या अप जानते हैं कि फिल्म ‘पुष्पा’ अल्लू अर्जुन और मेकर्स के लिए काफी अहम फिल्म होने वाली है क्योंकि ये फिल्म अल्लू अर्जुन की पहली फिल्म है जिसे हिंदी में भी रिलीज किया गया है. यहीं कारण है कि मेकर्स इस फिल्म को शुरू से ही एक अलग और खास फिल्म बनाने का प्रयास कर रहे थे और इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक मेकर्स द्वारा अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ पर काफी बड़ा दांव खेला गया है और इस फिल्म पर मेकर्स ने करोड़ों नहीं अरबों खर्च किये हैं.
फिल्म ‘पुष्पा’ बजट

इससे पहले कि फिल्म ‘पुष्पा’ के बजट की बात की जाए हम आपको बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा’ को ‘बाहुबली’ और ‘KGF’ की तरह 2 पार्ट में बनाया जा रहा है जिसमें से पहले पार्ट यानि की ‘पुष्पा: द राइज पार्ट वन’ को इस साल 17 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है तो वहीँ दुसरे पार्ट यानि की ‘पुष्पा: पार्ट 2’ को 2022 में रिलीज किया जा सकता है. पार्ट वाइज बजट की बात की जाए तो न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म ‘पुष्पा: द राइज पार्ट वन’ का बजट करीब 125 करोड़ बताया जा रहा है और ‘पुष्पा:पार्ट 2’ को भी लगभग 120 से 125 करोड़ में ही बनाकर तैयार किया जाएगा.
ओवरआल बात की जाए तो ‘पुष्पा’ फिल्म सीरिज का बजट करीब 250 करोड़ बताया जा रहा है जिसके साथ ही यह फिल्म सीरिज सबसे महंगी तेलुगु फिल्म सीरिज में से एक बन चुकी है. Read Also: Upcoming Big Budget Indian Movies
फिल्म ‘पुष्पा’ को Mythri Movie Makers और Muttamsetty Media के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को Naveen Yerneni और Y. Ravi Shankar प्रोड्यूस कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा: द राइज पार्ट वन’ को तेलुगु के साथ साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में काफी बड़े लेवल पर सिनेमा घरों में रिलीज की गयी है. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘पुष्पा: द राइज पार्ट वन’ को वर्ल्डवाइड टोटल 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जिससे साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पर डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा काफी पैसा खर्च किया गया है.

आपको बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के शूट पर मेकर्स द्वारा काफी ज्यादा पैसा खर्च किया गया है और इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर केरला और Maredumilli forest, आंध्रप्रदेश में की गयी है और खबरों के मुताबिक फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के मात्र 6 मिनट के एक्शन सीन पर मेकर्स ने 6 करोड़ खर्च किये थे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पुष्पा कितनी खास होने वाली है और इसपर मेकर्स किस तरह अपना पैसा खर्च कर रहे हैं. Read Also: Pushpa Movie (2021): Release Date, Cast & Crew, Budget..
Article In Short With Table
Movie | Pushpa: The Rise (2021) |
Language Genre | Telugu Crime Thriller |
Pushpa: The Rise Budget | 250 Crore INR |
Part Wise Budget: | |
Pushpa: The Rise – Part 1 Budget | 125 Crore INR |
Pushpa: Part 2 Budget | 125 Crore INR |
Producer | Naveen Yerneni Y. Ravi Shankar |
Production | Mythri Movie Makers Muttamsetty Media |