
Ram Charan Fees For RRR: Shocking Fees Revealed:
इंडिया की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘RRR’ काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है और इस फिल्म से मेकर्स से लेकर दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और इन उम्मीदों का सबसे बड़ा कारण तीन सुपरस्टार यानी की एस एस राजमौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी है और अगर खासतौर पर राम चरण की बात की जाए तो राम चारन के लिए ‘RRR’ एक काफी अहम फिल्म होने वाली है और क्या आप जानते हैं कि बिग बजट फिल्म ‘RRR’ में लीड रोल निभाने के लिए राम चरण फीस भी बिग ही चार्ज कर रहे हैं.
फिल्म ‘RRR’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं राम चरण?

खबरों के मुताबिक वैसे तो राम चरण एक फिल्म के लिए करीब 20-25 करोड़ चार्ज करते हैं लेकिन फिल्म ‘RRR’ के लिए उनके द्वारा अपनी फीस में काफी ज्यादा वृदि की गयी है और खबरों के मुताबिक फिल्म ‘RRR’ के लिए राम चरण करीब 45 करोड़ की मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं और ‘RRR’ के साथ राम चरण २०२२ के तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक बन चुके हैं.
खबरों के मुताबिक फिल्म ‘RRR’ के लिए राम चरण द्वारा काफी ज्यादा मेहनत की गयी है फिर चाहे वह उनकी जबरदस्त बॉडी हो या फिर उनका अभिनय और आये दिनों फिल्म के मेकर्स और एस एस राजमौली खुद भी इस फिल्म के लिए राम चरण की तारीफ़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर और एस एस राजमौली द्वारा डायरेक्ट पीरियड ड्रामा ‘RRR’ एक बिग बजट फिल्म है और फिल्म का बजट करीब 450 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है[1] और जाहिर सी बात है कि हर एक्टर बिग बजट फिल्म में काम करने के लिए अपनी फीस में वृदि करता ही है.
Read Also: फिल्म ‘RRR’ के हिंदी वर्जन में जूनियर एनटीआर और राम चरण को आवाज किसने दी है?