
Richest Bhojpuri Actor 2022:
बात की जाये भोजपुरी सिनेमा की तो आज भोजपुरी सिनेमा किसी जान पहचान का मोहताज नहीं है. आज उतर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे कई राज्यों में भोजपुरी फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी लोकप्रियता के कारण आज कई भोजपुरी एक्टर्स बिहार और उतर प्रदेश में ही नहीं पूरे इंडिया में काफी ज्यादा फेमस हैं और भोजपुरी फिल्मों से ही अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. इन स्टार की लिस्ट में खेसारी लाल यादव, रवि किशन और दिनेश लाल यादव जैसे कई एक्टर्स शामिल हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं की इस समय सबसे अमीर भोजपुरी एक्टर कौन है? उसकी नेट वर्थ कितनी है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बतायेंगे.
सबसे अमीर भोजपुरी एक्टर कौन है ? Who is Richest Bhojpuri Actor 2022 ?

खबरों के मुताबिक इस समय सबसे अमीर भोजपुरी एक्टर और कोई नहीं बल्कि काफी फेमस एक्टर, सिंगर और पोलिटिशन मनोज तिवारी हैं. मनोज तिवारी आज टोटल 25 करोड़ (3.5 मिलियन डॉलर) की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन हाल ही में पब्लिश हुई एक न्यूज़ के मुताबिक एक्टर पवन सिंह 32 करोड़ की संपत्ति के साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर बन चुके हैं. हालाँकि इस खबर की किसी भी प्रकार की कोई आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
मनोज तिवारी की टोटल संपत्ति में लाखों के घर, करोड़ों की प्रोपर्टीज और लाखों की गाड़ियाँ शामिल हैं. घरों की बात की जाए तो मनोज तिवारी के पास बिहार और दिल्ली में आलीशान घर मौजूद हैं इसके अलावा गाड़ियों की बात की जाए तो मनोज तिवारी के पास ऑडी, मर्सिडी और टोयोटा जैसे कई लग्जरी ब्रैंड की गाड़ियां मौजूद हैं.
वहीँ पवन सिंह के पास मुंबई, लोखंडवाला में एक 4BHK फ्लैट मौजूद है जिसे उन्होंने हाल ही में करीब 3 करोड़ में खरीदा था. इसके अलावा उनके पास बिहार के आरा जिले में भी एक आलीशान घर मौजूद है. गाड़ियों की बात की जाए तो उनके पास 78 लाख की मर्सिडीज बेंज GLE 250d, 25 लाख की फॉरच्यूनर और 14 लाख की Mahindra Scorpio जैसी गाड़ियाँ मौजूद है.
इनकम सोर्स

बात करें मनोज तिवारी की तो मनोज तिवारी की ज्यादातर इनकम उनके सिंगिंग और पॉलिटिकल करियर पर ही निर्भर करती है. इसके अलावा मनोज तिवारी एक फेमस एक्टर भी हैं लेकिन वह पिछले कई साल से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. इसके अलावा मनोज तिवारी ने कई फिल्मों और प्रोपर्टीज में भी अपना काफी ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है. जिससे भी उन्हें काफी अच्छी खासी इनकम हो जाती है. मनोज तिवारी के पॉलिटिशिन करियर की बात की जाए तो आज वह इंडियन पार्लिमेंट के मेंबर हैं और पार्लिमेंट मेंबर के तौर पर उनकी सैलरी 2 लाख रूपये प्रति महिना है.

वहीँ पवन सिंह की आज इनकम का ज्यादातर हिस्सा उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करता है. पवन सिंह आज न सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस बल्कि सबसे महंगे एक्टर्स में से भी एक हैं और एक ही फिल्म से करीब 40 से 45 लाख की कमाई कर लेते हैं. एक सफल एक्टर होने के अलावा वह एक सफल सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं और आये दिनों उनके कई सोंग्स रिलीज होते ही रहते हैं जिससे भी उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है.
Read Also: दिनेश लाल यादव नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, जमीन जायदाद, सैलरी और इनकम सोर्स
खेसारी लाल नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स
पवन कल्याण नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स
सबसे अमीर साउथ इंडियन एक्टर कौन है ? Who is The Richest South Indian Actor?