‘Sardar Udham’ Budget: सुजित सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर मेकर्स ने खर्चे हैं करोड़ों

Sardar Udham Budget: Makers Spent Huge Amount on Shoojit Sircar's Dream Project
Source: Insta/ Shoojit Sircar | Sardar Udham Budget

Sardar Udham Budget: Makers Spent Huge Amount on Shoojit Sircar’s Dream Project:

16 अक्टूबर 2021 को Amazon प्राइम पर रिलीज हुई सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म ‘सरदार उधम’ को दर्शकों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस देखने को मिल रहा है लेकिन ज्यादातर दर्शकों द्वारा फिल्म ‘सरदार उधम’ को बॉलीवुड एक काफी अलग और खास फिल्म बताया जा रहा है क्योंकि फिल्म ‘सरदार उधम’ में दिखाए गए सीन काफी ज्यादा रियल और इमोशनल हैं. फिल्म की यही खासियत दर्शकों को इस फिल्म की और आकर्षित करने के लिए काफी बड़ी भूमिका निभा रही है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘सरदार उधम’ पर पिछले कई सालों से काम किया जा रहा था और फिल्ममेकर सुजित सरकार का ये ड्रीम प्रोजेक्ट था. यहीं कारण था कि मेकर्स द्वारा शुरू से ही इस फिल्म को एक काफी बड़े स्केल पर बनाने का निर्णय लिया गया था और मेकर्स द्वारा इस फिल्म पर अच्छी खासी रकम खर्च की गयी है जिस बात का खुलासा ही में मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा किया गया है.

‘सरदार उधम’ बजट

Sardar Udham Budget: Makers Spent Huge Amount on Shoojit Sircar's Dream Project
Source: Insta/ Vicky Kaushal | Sardar Udham Budget

खबरों के मुताबिक विकी कौशल स्टारर बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ‘सरदार उधम’ एक मीडियम बजट वाली फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 45 से 60 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. हालाँकि फिल्म ‘सरदार उधम’ के बजट पर अभी तक कोई ठीक ठीक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म ‘सरदार उधम’ को बड़े स्केल पर बनाया गया है और औसत इस फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ बताया जा रहा है.

>Also Read: Thalaivii Movie Budget
>Sooryavanshi Budget
>Bell Bottom Budget

आपको बता दें कि ‘सरदार उधम’ फेमस फिल्ममेकर सुजित सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था और पिछले कई सालों से इस फिल्म पर काम किया जा रहा था. ड्रीम प्रोजेक्ट के चलते मेकर्स द्वारा शुरू से ही इस फिल्म को एक बिग स्केल पर बनाने का निर्णय लिया गया था और इस फिल्म में ‘सरदार उधम’ सिंह का किरदार निभाने के लिए पहला इरफ़ान खान को फाइनल किया गया था जिसके लिए इरफ़ान को काफी मोटी रकम ऑफर करने की भी बात कही गयी थी लेकिन बाद में इस फिल्म के लिए विकी कौशल को कास्ट किया गया और विकी कौशल को भी फिल्म के लिए काफी अच्छी खासी रकम दी गयी थी.

इसके अलावा फिल्म की शूटिंग पर भी काफी ज्यादा खर्च किया गया है. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘सरदार उधम’ की शूटिंग को ज्यादातर विदेशों में ही शूट किया गया था जिनमें रूस, यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड और जर्मनी जैसे कई किफायती देश शामिल हैं.

Article In Short With Table

MovieSardar Udham (2021)
Language Hindi
GenreBiopic Drama
Sardar Udham Budget45-60 Crore INR
Production CompaniesRising Sun Films
Kino Works
ProducerRonnie Lahiri
Sheel Kumar
Sardar Udham Budget

Read Also: Sardar Udham Singh Movie: Release Date, Cast & Crew, Budget, Box Office, Filming Location

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *