Satyameva Jayate 2 Budget: जॉन अब्राहम पर मेकर्स का काफी बड़ा दांव

Satyameva Jayate 2 Budget: Makers Big Bet On John Abraham's 'Satyameva Jayate 2'
Source: Insta/ John Abraham | Satyameva Jayate 2 Budget

Satyameva Jayate 2 Budget: Makers Big Bet On John Abraham’s ‘Satyameva Jayate 2’:

बॉलीवुड एक्शन ड्रामा ‘सत्यमेव जयते 2’ इस साल रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है और इस फिल्म के प्रति दर्शकों की काफी ज्यादा रूचि देखने को मिल रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म पर मेकर्स ने काफी बड़ा दांव खेला है.

फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ बजट

Satyameva Jayate 2 Budget: Makers Big Bet On John Abraham's 'Satyameva Jayate 2'
Source: Insta/ John Abraham | Satyameva Jayate 2 Budget

Pinkvilla की एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 95 करोड़ बताया गया है. न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के बजट में फिल्म के लीड एक्टर जॉन अब्राहम की फीस का काफी बड़ा योगदान है क्योंकि जॉन अब्राहम द्वारा फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के लिए अपनी फीस में वृदि की गयी है और वह इस फिल्म के लिए काफी मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं. Read Also: फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं जॉन अब्राहम?

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला था और मात्र 38 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ को मिली जबरदस्त सफलता के कारण मेकर्स द्वारा इस फिल्म का सीक्वल बनाने का निर्णय लिया गया था और मेकर्स द्वारा शुरू से ही ‘सत्यमेव जयते 2’ को पहली फिल्म की तुलना में एक बिग स्केल पर, दमदार और खास फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया था क्योंकि मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ पहली फिल्म की तुलना में और भी ज्यादा बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी.

इसके अलावा आपको बता दें कि मेकर्स द्वारा फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन जैसे कि इफेक्ट्स, ग्राफिक्स और विजुल्स पर भी काफी पैसा खर्च किया गया है हालाँकि फिल्म की शूटिंग पर कुछ खास रकम खर्च नही की गयी है और आपको बता दें कि फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की शूटिंग लखनऊ, रायबरेली और मुंबई में हुई है. इसके अलावा मेकर्स और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रोमोशन पर भी काफी ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रही है और न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म को टोटल 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को ‘T-Series’ और ‘Emmay Entertainment’ के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को भूषण कुमार और निखिल अडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं. Read Also: Satyameva Jayate 2: Release Date, Cast & Crew, Budget, Box Office & More…

Article In Short With Table

MovieSatyameva Jayate 2 (2021)
Language
Genre
Hindi
Action Drama
Satyameva Jayate 2 Budget95 Crore INR ($12 Million)
Production T-Series
Emmay Entertainment
ProducerBhushan Kumar
Nikkhil Advani

Read Also: ‘सूर्यवंशी’ बजट: अरबों का खेल, अगर हुआ फेल तो समझो बॉलीवुड…

Antim Movie Budget: सलमान खान के बैनर तले बनी एक लो बजट फिल्म, आयुष शर्मा पर लगे हैं मात्र इतने करोड़

Leave a Reply