
Shamshera Budget: A Big Budget Film Made Under YRF Banner:
रणबीर कपूर पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर हैं और अगर उनकी आखिरी फिल्म की बात की जाए तो उनकी आखिरी फिल्म ‘संजू’ थी जो की 2018 में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. जबकि फैन्स काफी बेसब्री से उनकी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जिनमें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ भी शामिल है. फिल्म ‘शमशेरा’ का टीज़र पोस्टर काफी समय पहला रिलीज किया गया था और दर्शकों द्वारा फिल्म के टीज़र पोस्टर को काफी पसंद भी किया गया था इसके बावजूद फिल्म को समय पर रिलीज नहीं किया जा सका.
लेकिन आपको बता दें कि ‘शमशेरा’ रणबीर कपूर और मेकर्स के लिए काफी अहम फिल्म होने वाली है और खबरों की माने तो इसपर मेकर्स ने काफी ज्यादा पैसा खर्च किया है और फिल्म ‘शमशेरा’ बॉलीवुड की अपकमिंग बिग बजट फिल्मों में से एक है.
फिल्म ‘शमशेरा’ बजट

International Business Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर स्टारर अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म ‘शमशेरा’ का बजट 150 करोड़ बताया गया है जिसके साथ ही यह फिल्म बॉलीवुड की अपकमिंग बिग बजट फिल्मों में से एक होगी जिनमें ‘पृथ्वीराज’ और ‘पठान’ जैसी फ़िल्में शामिल होगी. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आयेंगे जिनमें से एक किरदार डकैत का होगा और इसके अलावा संजय दत्त विलेन और वाणी कपूर लीड हीरोइन के तौर पर नजर आएँगी.
फिल्म ‘शमशेरा’ को यश राज फिल्म के बड़े बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म को करण मल्होत्रा द्वारा डायरेक्ट किया गया है.
खबरों के मुताबिक फिल्म ‘शमशेरा’ के VFX और एक्शन सीन्स पर काफी ज्यादा पैसा खर्च किया गया है और खबरों के मुताबिक इस फिल्म के लिए टोटल 300 पेशेवर वर्कर्स की एक खास टीम को भी नियुक्त किया गया था. आपको बता दें कि ‘शमशेरा’ पहली फिल्म होगी जिसमें रणबीर कपूर एक्शन सीन करते हुए दिखाई देंगे और यही कारण है कि मेकर्स इस फिल्म के एक्शन सीन को खास बनाने का हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं यहाँ तक की यह भी खबरें हैं कि इस फिल्म के लिए रणबीर ने घुड़सवारी भी सीखी थी और इस फिल्म के एक सीन में रणबीर करीब 80 घोड़ों के बीच एक्शन सीन करते हुए दिखेंगे.

वहीँ फिल्म की शूटिंग को राजस्थान, मुंबई फिल्म सिटी और गोरेगाँव में शूट किया गया है और इस फिल्म के लिए मुंबई में एक काफी शानदार सेट भी तैयार किया गया था जिसपर मेकर्स ने काफी पैसा खर्च किया था. वहीँ फिल्म की कहानी की बात की जाए तो फिल्म ‘शमशेरा’ 1800 ईसवीं के समय के डकैत और सरकारी अफसरों के बीच युद्ध पर आधारित होगी और सच जाने तो इस फिल्म की सिनेमाटोग्राफी और एक्शन काफी लाजबाब होने वाले हैं.
फिल्म ‘शमशेरा’ को 22 जुलाई 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा.
Read Also: Upcoming Big Budget Indian Movies | 2022
Tiger 3 Budget: सलमान खान पर मेकर्स का अब तक सबसे बड़ा दांव, ‘टाइगर 3’ पर खर्च करेंगे अरबों