‘सूर्यवंशी’ बजट: अरबों का खेल, अगर हुआ फेल तो समझो बॉलीवुड…

Sooryavanshi Budget: The Game of Billions, If Its fail, That Bollywood Is In…:
Source: Insta/ Akshay Kumar || Sooryavanshi Budget

Sooryavanshi Budget: The Game of Billions, If Its fail, That Bollywood Is In…:

बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में से एक ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को बार बार टालने के कारण यहाँ फैन्स निराश दिखाई दे रहे थे वहीँ फिल्म के मेकर्स और स्टार कास्ट के लिए भी फिल्म का ठीक समय पर रिलीज न होना नुक्सान दायक साबित हुआ था. हालाँकि 5 नवंबर को फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज किया जा चुका है लेकिन अब तक मेकर्स फिल्म ‘सूर्यवंशी’ पर अपना काफी ज्यादा पैसा खर्च चुके हैं और यह खर्च करोड़ों में नहीं अरबों तक पहुंच चुका है.

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बजट

Sooryavanshi Budget: The Game of Billions, If Its fail, That Bollywood Is In…:
Source: Insta/ Akshay Kumar || Sooryavanshi Budget

खबरों के मुताबिक फिल्म ‘सूर्यवंशी’ एक बिग बजट फिल्म है जिसका बजट करीब 150 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए मेकर्स द्वारा अलग अलग कंपनियों से ब्याज पर कई करोड़ों का कर्जा लिया गया था और ठीक समय पर रिलीज न हो पाने के कारण इस फिल्म के लिए लिये गए कर्ज को चुका पाना मेकर्स के लिए नामुमकिन था और इसपर ब्याज भी बढ़ता जा रहा था. Read Also: फिल्म ‘सूर्यवंशी’ हिट या फ्लॉप

दरअसल खबरों के मुताबिक ‘सिम्म्बा’ की सफलता के बाद हर फिल्म स्टार और प्रोडक्शन, रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाहता था और ‘Reliance Entertainment’ द्वारा पहला ही रोहित शेट्टी के साथ एक फिल्म करने का कॉन्ट्रैक्ट किया गया था. वहीँ अक्षय कुमार भी रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाहते थे. बस यही से फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शुरुआत हुई थी और 2019 में ‘Reliance Entertainment’ द्वारा इस फिल्म की आदिकारिक पुष्टि की गयी थी. हालाँकि रोहित शेट्टी द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के मालिक करण जोहर को भी फिल्म के साथ जोड़ा गया.

लेकिन ठीक उसी समय पर ‘Reliance Entertainment’ काफी ज्यादा घाटे में थी और खबरों के मुताबिक ‘Reliance Entertainment’ का दीवालिया हो चुका था. लेकिन फिर भी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की मेकिंग के लिए ‘Reliance Entertainment’ द्वारा ‘PVR Pictures’ से ब्याज पर करीब 80 से 90 करोड़ का कर्ज लिया गया और फिल्म की शूटिंग को शुरू किया गया था. फिल्म का करीब काफी हिस्सा शूट करने के बाद एक बार फिरसे फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को मुसीबतों का सामना करना पड़ा क्योंकि ‘PVR Pictures’ द्वारा दिया गया पूरा कर्ज खर्च किया जा चुका था लेकिन फिल्म का काफी बड़ा हिस्सा शूट होना बाकी था.

जिसके बाद एक बार फिरसे ‘Reliance Entertainment’ द्वारा एक और प्रोडक्शन हाउस से ब्याज पर कर्ज लिया गया लेकिन प्रोडक्शन ने कर्ज सिर्फ रोहित शेट्टी की गारंटी पर दिया. आखिर कार फिल्म को करीब 135 करोड़ में बनाकर तैयार किया गया और फिल्म को 13 नवंबर 2020 को रिलीज करने का ऐलान किया गया. लेकिन अक्टूबर 2020 में कई कारणों वर्ष ‘Reliance Entertainment’ के CEO Shibasish Sarkar द्वारा फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढाने का ऐलान किया गया था.

जिसके बाद से लेकर अब तक फिल्म को रिलीज नही किया जा सका था और कई बार रिलीज डेट को टालने के बाद आखिरकर मेकर्स द्वारा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को सिनेमा घरों में एक काफी बड़े लेवल पर रिलीज किया गया है और खबरों के मुताबिक फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को टोटल 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. लेकिन फिर भी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को रिलीज करने से पहले ही मेकर्स द्वारा कुल मिलाकर अरबों खर्च किये जा चुके हैं. Read Also: Sooryavanshi Box Office Collection Day Wise | India & Worldwide

Sooryavanshi Budget: The Game of Billions, If Its fail, That Bollywood Is In…:
Source: Insta/ Akshay Kumar || Sooryavanshi Budget

इसके अलावा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की स्टारकास्ट पर भी काफी ज्यादा खर्च किया गया है खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं लेकिन फिल्म की बाकी स्टार कास्ट अजय देवगन, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह और जैकी श्रॉफ को इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए काफी बड़ी रकम चुकाई गयी है. Read Also: फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अजय देवगन?

Article In Short With Table

MovieSooryavanshi (2021)
Lang
Genre
Hindi
Action Drama
Sooryavanshi Budget150 Crore+ INR ($20 Million)
ProducerHiroo Yash Johar
Aruna Bhatia
Karan Johar
Apoorva Mehta
Rohit Shetty
ProductionReliance Entertainment
Rohit Shetty Picturez
Dharma Productions
Cape of Good Films

Read Also: Sooryavanshi (2021): Release Date, Cast & Crew, Budget, Box Office & Shooting Loaction

अक्षय कुमार अपकमिंग मूवी लिस्ट Akshay Kumar Upcoming Movies List 2021

बेल बॉटम बजट: अक्षय कुमार पर मेकर्स ने खेला है काफी बड़ा दांव, ‘बेल बॉटम’ पर खर्च किये हैं अरबों

Upcoming Big Budget Indian Movies | 2021-2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *