‘Thalaivi’ बजट: सबसे महंगी फीमेल लीड फिल्मों में से एक बनी ‘Thalaivi’, कंगना पर लगा है काफी बड़ा दांव

Thalaivi Budget: 'Thalaivi' Becomes India's Most Expensive Female Lead Movie
Thalaivi Budget

Thalaivi Budget: ‘Thalaivi’ Becomes India’s Most Expensive Female Lead Movie:

कंगना रनौत स्टारर Multilingual Biographical ड्रामा फिल्म ‘Thalaivi’ अभी से ही काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है और फेमस फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श द्वारा भी फिल्म ‘Thalaivi’ की काफी ज्यादा तारीफ़ की गयी है और तरन आदर्श द्वारा फिल्म को आज तक की इंडिया की सबसे बेहतरीन बायोपिक फिल्म बताया गया है. लेकिन इसके अलावा भी यह फिल्म कई कारणों से सुर्ख़ियों में बनी हुयी है फिर चाहे वह कंगना की इस फिल्म के प्रति की गयी मेहनत हो या फिर फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाना.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना रनौत की ‘Thalaivi’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म पर मेकर्स द्वारा करोड़ों खर्च किये गये हैं, जिस बात का खुलासा खुद कंगना रनौत और कई न्यूज़ पोर्टल द्वारा किया गया है.

फिल्म ‘Thalaivi’ बजट

Thalaivi Budget: 'Thalaivi' Becomes India's Most Expensive Female Lead Movie
Thalaivi Budget

खबरों के मुतबिक कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘Thalaivi’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ बताया जा रहा है जिस बात का खुलासा खुद कंगना रनौत द्वारा एक विडियो शेयर कर किया गया था. दरअसल कुछ हफ़्तों पहले कंगना रनौत द्वारा सोशल मीडिया पर विडियो शेयर कर फिल्म ‘Thalaivi’ से जुड़ी कई अहम जानकारियों पर बात की थी जिसमें कंगना ने फिल्म के बजट पर भी बात करते हुए कहा था कि हमारी फिल्म ‘Thalaivi’ 90 करोड़ रुपये के बजट से बनी है और यह इंडियन सिनेमा के इतिहास में बनी सबसे महंगी फीमेल लीड वाली फिल्मों में से एक है.

आपको बता दें कि फिल्म ‘Thalaivi’ के बजट का इतने ज्यादा बढ़ने का कारण कंगना रनौत द्वारा इस फिल्म के लिए चार्ज की गयी फ़ीस और फिल्म का 2 बार शूट होना है. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘Thalaivi’ के लिए कंगना रनौत 24 करोड़ चार्ज कर रही हैं और यह रकम फिल्म के टोटल बजट का काफी बड़ा हिस्सा है.

इसके अलावा आपको बता दें कि फिल्म ‘Thalaivi’ को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया गया है और खासकर इस फिल्म के तमिल और हिंदी वर्जन पर मेकर्स द्वारा काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है. खबरें हैं की तमिल और हिंदी वर्जन के लिए फिल्म के सभी सीन्स को 2 बार शूट किया गया है, जिसमें तमिल वर्जन के लिए अलग और हिंदी वर्जन के लिए अलग, जिसके कारण मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग पर ही काफी खर्चा किया है. इतना ही नहीं फिल्म ‘Thalaivi’ के लिए कई पेशेवर मेक अप आर्टिस्ट को भी अपोइन्ट किया गया था जो कि कंगना रनौत और अरविन्द स्वामी के किरदार को बेहतरीन और परफेक्ट दिखाने के लिए काम करते थे.

आपको बता दे की फिल्म ‘Thalaivi’ तमिल नाडू की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस J. Jayalalithaa के जीवन पर आधारित है.

Article In Short With Table

MovieThalaivii (2021)
Language
Genre
Tamil, Hindi, Telugu
Biographical Drama
Thalaivii Budget90 Crore INR ($12M)
Production Companies Vibri Motion Pictures
Karma Media And Entertainment
Gothic Entertainment
Sprint Films
Producer Vishnu Vardhan Induri
Shailesh R Singh
Brinda Prasad

Read Also: फिल्म ‘Thalaivi’ के लिए कंगना रनौत कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं?

फिल्म ‘Thalaivi’ के तमिल वर्जन में कंगना रनौत की आवाज किसने दी है?

2 thoughts on “‘Thalaivi’ बजट: सबसे महंगी फीमेल लीड फिल्मों में से एक बनी ‘Thalaivi’, कंगना पर लगा है काफी बड़ा दांव

  1. Absolutely Loved the Film! Surely a Wonderful Watch with Powerful Performances! One of to most great things about this Film is that the Director Mr. Vijay Sir carries out the plot in a Sincere manner, no nonsense or needless masala moments, Pure plot following which is sure engaging and commendable. Kangana Mam like always nailed this role Powerfully! Truly Phenomenal and Breathtaking. Likewise the actor who played MJR sir, and everyone with whether small or big roles has done Great work. Songs were Nice to hear and didn’t freeze the movie, editing is sure To the point and manages to make the movie stand out for what it has been made. And on the whole i must say the Cinematographer made the film a lot more Beautiful and pleasing! Enjoyed it watching with my mom, who usually sleeps if she didn’t like the movie, but this time she didn’t. A must watch. Full stars!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *