सलमान खान के साथ काम करने का ऑफर ठुकरा चुका है ये युवा एक्टर, बॉडी में देता है सलमान को मात

बॉलीवुड में आज अगर टॉप एक्टर्स की बात की जाए तो सबसे पहला नाम सलमान खान का ही सामने आता है और आज हर युवा एक्टर और एक्ट्रेस सलमान खान के साथ काम करना चाहता या चाहती है लेकिन बॉलीवुड का एक ऐसा भी युवा एक्टर है जो की सलमान खान के साथ काम करने का ऑफर ठुकरा चुका है और वह और कोई नहीं बल्कि अज बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फिट और फेमस एक्टर्स में से एक विद्युत् जामवाल हैं.

दरअसल खबरों के मुताबिक साल 2015 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान के भाई का किरदार निभाने के लिए सबसे पहला विद्यत जामवाल को अप्रोच किया गया था लेकिन डेट इशू के चलते विद्यत जामवाल द्वारा इस ऑफर को ठुकरा दिया गया था और बाद में यह किरदार नील नितिन मुकेश द्वारा निभाया गया था.

लेकिन इतनी बढ़ी फिल्म का ऑफर ठुकराने के बावजूद विद्युत् जामवाल आज बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक गिने जाते हैं और आज उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है और आज खासकर युवायों में उनकी दमदार बॉडी का अलग ही क्रेज है. वहीँ फ़िल्मी करियर की बात की जाए तो विद्युत् जामवाल आज तक ‘Commando’, ‘Anjaan’, ‘Billa 2’, ‘Force’ और ‘Commando 2’ जैसी कई बेहतरीन और हिट फिल्मों में कम कर चुके हैं.

वहीँ उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो बहुत जल्द विद्युत् जामवाल IB71 में नजर आयेंगे.


Read Also: फिल्म ‘अंतिम’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे सलमान खान?

Tiger 3 Budget: सलमान खान पर मेकर्स का अब तक सबसे बड़ा दांव, ‘टाइगर 3’ पर खर्च करेंगे अरबों

Leave a Reply