
Tiger 3 Release Date: Now Salman’s Tiger 3 Release On This Date In 2022:
‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता के बाद हाल ही में यश राज प्रोडक्शन द्वारा इस फिल्म सीरिज की तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ का ऐलान किया गया था और मात्र कुछ ही समय में यश राज प्रोडक्शन द्वारा फिल्म पर काम भी शुरू किया गया था जिसके लिए कई बड़े बड़े सेट भी तैयार किये गए थे. हालाँकि कोरोना वायरस के चलते यहाँ फिल्म पर चल रहे काम को रोकना पड़ा वहीँ इसी बीच मुंबई में आये एक तूफ़ान के चलते फिल्म ‘टाइगर 3’ का सेट भी काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. जिसके बाद से ही फिल्म का काम पूरी तरह से रोक दिया गया था.
लेकिन अब फिल्म ‘टाइगर 3’ के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा द्वारा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के साथ राहत दी गयी है और साथ ही फिल्म की शूटिंग को भी शुरू किया जा चुका है.
‘टाइगर 3′ कब रिलीज होगी?

खबरों के मुताबिक ‘टाइगर 3’ को लेकर फिल्म के मेकर्स अब काफी ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रहे हैं और काफी तेजी से फिल्म ‘टाइगर 3’ के डायरेक्टर मनीष शर्मा द्वारा फिल्म की लीड कास्ट सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाश्मी के साथ फिल्म की शूटिंग पर काम किया जा रहा है. फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर इमरान हाश्मी, कैटरीना कैफ और सलमान खान अभी हाल ही में तुर्की पहुंचे थे और माना जा रहा है की बहुत जल्द तुर्की में होने वाली फिल्म की शूटिंग को भी पूरा किया जा सकता है.
वहीँ फिल्म के रिलीज डेट की बात की जाए तो मेकर्स द्वारा तो फिलहाल फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज डेट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई आदिकारीक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन कई एंटरटेनमेंट न्यूज़ पोर्टल के मुताबिक फिल्म ‘टाइगर 3’ को साल 2022 ईद पर रिलीज किया जा सकता है. हालाँकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसके बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग और मेकिंग को लेकर अभी तक मेकर्स द्वारा चर्चा की जा रही है और साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट और स्टोरीलाइन पर भी काम किया जा रहा है.
खबरों के मुताबिक ‘टाइगर 3’ एक बिग बजट फिल्म होगी जिसका बजट करीब 150 से 200 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है और ‘टाइगर 3’ में काफी दमदार एक्शन सीन्स भी दिखाए जायेंगे और ये तो सभी को पता ही है की एक बिग बजट फिल्म को बनने में एक औसत फिल्म के मुकाबले काफी ज्यादा समय लगता है और जबकि ‘टाइगर 3’ की शूटिंग को शुरू हुए अभी कुछ हफ्तें ही हुए हैं तो ऐसे में फिल्म की शूटिंग का 2022 मई तक पूरा हो पाना नामुमकिन है जबकि ‘टाइगर 3’ का अब तक करीब 25% हिस्सा भी शूट नहीं किया गया है.
वहीँ आपको बता दे की फिल्म ‘टाइगर 3’ के मुख्य किरदारों के अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट पर भी अभी तक काम किया जा रहा है.
हालाँकि 2022 की शुरुआत में फिल्म ‘टाइगर 3’ के रिलीज किये जाने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं लेकिन फिल्म ‘टाइगर 3’ का 2022 में रिलीज होना तय है. खुद सलमान खान और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा द्वारा भी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर कई संकेत दिए जा चुके हैं क्योंकि ‘टाइगर 3’ के बाद सलमान खान द्वारा ‘कभी ईद कभी दीवाली’ और ‘किक 2’ का भी ऐलान किया गया है और इन फिल्मों पर भी काम शुरू होना अभी बाकी है.
Read Also: Upcoming Big Budget Indian Movies | 2021-2022
कमाल आर खान नेट वर्थ: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | KRK Net Worth 2021