2020 में रिलीज हुई 10 बेहतरीन भारतीय फ़िल्में Top 10 Best Indian Movies 2020

Top 10 Best Indian Movies 2020:

Top 10 best Indian Movies 2020
Filmik

वैसे तो कोरोना वायरस के चलते इस साल रिलीज होने वाली कई बेहतरीन फिल्मों की रिलीज डेट को 2021 में कर दिया गया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं की इस साल कोई बेहतरीन फ़िल्म रिलीज ही ना हुई हो. साल 2020 की शुरुआत में कई बेहतरीन फ़िल्में रिलीज हुई थी.

इसके इलावा भी इस साल कई फ़िल्में रिलीज हुई हैं जिन्हे भले ही सिनेमा घरों की जगह पर OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया हो. लेकिन उन फिल्मों ने अपनी दमदार स्टोरी से लोगों का दिल बखूबी जीता है. फिर चाहे वह गुंजन सक्सेना हो या सुरराई पोतृ.

इस आर्टिकल में हम आपको इस साल रिलीज हुई 10 बेहतरीन भारतीय फिल्मों के बारे में बताएंगे. जिनमें दमदार स्टोरी, जबरदस्त एक्शन और इमोशन देखने को मिलते हैं. जो कुच्छ इस प्रकार हैं –

1. सुरराई पोतृ

इस साल 12 दिसंबर को Amazon Prime पर रिलीज हुई तमिल फ़िल्म सुरराई पोतृ इस साल रिलीज हुई सबसे बेहतरीन फ़िल्म है. सुधा कोंगरा के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में साउथ एक्टर सूर्या, अपर्णा बालामुरली और परेश रावल लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

फ़िल्म सुरराई पोतृ एक एयरलाइन कंपनी के मालिक पर आधारित है. आप सूर्या के फैन हो या ना हो लेकिन यह फ़िल्म आपको काफी ज्यादा मोटीवेट करेगी. फ़िल्म सुरराई पोतृ को फ़िल्म क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. इस फ़िल्म को IMDB की तरफ से 8.9/10 स्टार रेटिंग दी गयी है.

फ़िल्म सुरराई पोतृ की ओरिजनल भाषा तमिल हैं लेकिन इसके इलावा इस फ़िल्म को तेलगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया है. फ़िल्म की सफलता के बाद अब इस फ़िल्म को हिंदी में भी रिलीज की जाने की तैयारी की जा रही है.

2. दिल बेचारा

इस साल जुलाई में हॉटस्टार पर रिलीज हुई फ़िल्म दिल बेचारा इस साल रिलीज हुई सबसे बेहतरीन बॉलीवुड फ़िल्म है. मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी लीड रोल में नजर आये थे.

फिल्म दिल बेचारा बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी. जिसके कारण भी इस फिल्म को लोगों की तरफ से काफी ज्यादा प्यार मिला था. फिल्म दिल बेचारा को पहले दिन ही 75-80 मिलियन व्यूज मिले थे जो की आज तक की OTT प्लेटफोर्म पर रिलीज हुई सभी इंडियन फिल्मों से काफी ज्यादा है.

फिल्म दिल बेचारा एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है और इस फिल्म को IMDB की तरफ से 7.9/10 स्टार रेटिंग दी गयी है. आपको बता दे की फिल्म दिल बेचारा हॉलीवुड फिल्म दा फाल्ट इन आवर स्टार्स की रीमेक है.

3. लूडो

इस साल नवंबर में NETFLIX पर रिलीज हुई फिल्म लूडो इस साल रिलीज हुई बेहतरीन फिल्मों में से एक है. अनुराग बासु के डायरेक्शन में बनी फिल्म लूडो एक मल्टी स्टारर फिल्म है. फिल्म लूडो में राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, सानिया मल्होत्रा लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

फिल्म लूडो फिल्म के 4 किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. फिल्म लूडो को IMDB की तरफ से 7.6/10 स्टार रेटिंग दी गयी है.

4. आला वैकुंठपूर्मुलु

इस साल जनवरी में रिलीज हुई तेलगु फिल्म आला वैकुंठपूर्मुलु इस साल रिलीज हुई बेहतरीन साउथ इंडियन फिल्मों में से एक है. त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में साउथ इंडियन एक्टर अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आये थे.

फिल्म आला वैकुंठपूर्मुलु लव स्टोरी पर आधारित एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म आला वैकुंठपूर्मुलु को IMDB की तरफ से 7.1/10 स्टार रेटिंग दी गयी है. आपको बता दे की आला वैकुंठपूर्मुलु की ओरिजनल भाषा तेलगु है लेकिन इसके इलावा इस फिल्म को तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया था.

100 करोड़ बजट में बनी फिल्म आला वैकुंठपूर्मुलु ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 306 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म की सफलता को देख अब इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज की जाने तैयारी की जा रही है.

5. गुंजन सक्सेना: दा कारगिल गर्ल

इस साल अगस्त में NETFLIX पर रिलीज हुई फिल्म गुंजन सक्सेना: दा कारगिल गर्ल इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

फिल्म गुंजन सक्सेना: दा कारगिल गर्ल इंडियन एयर फाॅर्स की पहली फीमेल पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है. फिल्म में जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. फिल्म गुंजन सक्सेना को IMDB की तरफ से 5.6/10 स्टार रेटिंग दी गयी है.

फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स और लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. खासकर इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की बेहतरीन एक्टिंग की काफी ज्यादा तारीफ़ हुई है.

6. तान्हाजी

इस साल जनवरी में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म तान्हाजी इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल मुख्य भूमिका में नजर आये थे.

फिल्म तान्हाजी मराठों और मुगलों के बीच सारागढ़ी में हुए युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले तान्हाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है. अजय देवगन फिल्म में तान्हाजी मालुसरे का ही किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म तान्हाजी को IMDB की तरफ से 7.6/10 स्टार रेटिंग दी गयी है.

150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म तान्हाजी ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 370 करोड़ की कमाई की थी.

7. लूटकेस

इस साल जुलाई में हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म लूटकेस इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म लूटकेस को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में कुणाल खेमू, रसिका दुगल, गजराज राव और विजय राज लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

फिल्म लूटकेस एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो की लाल रंग के एक लूटकेस के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म लूटकेस को IMDB की तरफ से 7.6/10 स्टार रेटिंग दी गयी है.

8. अय्याप्पनुम कोशियुम

इस साल फरवरी में रिलीज हुई मलयालम फिल्म अय्याप्पनुम कोशियुम साल 2020 की सबसे बेहतरीन साउथ इंडियन फिल्मों में से एक है. सेची के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पृथिवराज सुकुमरण और बीजू मेनन लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

फिल्म अय्याप्पनुम कोशियुम एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म अय्याप्पनुम कोशियुम को IMDB की तरफ से 7.9/10 स्टार रेटिंग दी गयी है. 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 52 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

9. दरबार

इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म दरबार भी साल 2020 की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. एआर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत, निवेथा थोमस, नयनतारा और सुनील शेट्टी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

फिल्म दरबार एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो की एक पुलिस कमिश्नर के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म दरबार को IMDB की तरफ 6.1/10 स्टार रेटिंग दी गयी है. फिल्म दरबार की ओरिजनल भाषा तमिल है लेकिन इसके इलावा इस फिल्म को हिंदी, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया था था.

200 करोड़ से ज्यादा बजट में बनी फिल्म दरबार ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का कलेक्शन किया था.

10. भीष्मा

इस साल फरवरी में रिलीज हुई तेलगु फिल्म भीष्मा इस साल रिलीज हुई सबसे बेहतरीन लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है. वेंकी कुदुमुला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नितिन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आये थे.

फिल्म भीष्मा एक रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसे IMDB की तरफ से 6.5/10 स्टार रेटिंग दी गयी है. फिल्म भीष्मा की ओरिजनल भाषा तेलगु है लेकिन इसके इलावा इस फिल्म को तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया था.

Read this – ऑस्कर जीतने के काबिल थीं ये 10 साउथ इंडियन फ़िल्में, स्टोरी है काफी धाकड़

Leave a Reply