इंडियन फिल्मों और वेब सीरिज के टॉप 10 बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM)

Top 10 Indian Movies & Web Series BGM:

Top 10 Indian Movies and Web series BGM
BGM of INDIAN CINEMA

भारतीय सिनेमा आज दुनिया के बेहतरीन सिनेमा में से एक हैं. आज भारत में बॉलीवुड, टॉलीवुड और डिजिटल सिनेमा जैसे कई अन्य सिनेमा मौजूद हैं जो की आज दुनिया के सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. फिर चाहे वह फिल्मों में बढिया स्टोरी लाइन हो या फिर दमदार एक्शन सीन. लेकिन इसके इलावा इंडियन फिल्मों को और ज्यादा जबरदस्त ढंग से पेश करने के लिए हॉलीवुड की तरह आज इंडियन फिल्मों में भी बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) का इस्तेमाल किया जाता है.

आज तक कई इंडियन फिल्मों और वेब सीरिज में कई बेहतरीन BGM सुनने को मिल चुके हैं और इस आर्टिकल में हम आपको इंडियन फिल्मों के 10 सबसे बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) के बारे में बतायेंगे.

1. Scam 1992

इस साल अक्टूबर में OTT प्लेटफोर्म सोनी लिव पर रिलीज हुई वेब सीरिज ‘Scam 1992’ आज तक की इंडिया की सबसे बेहतरीन वेब सीरिज में से एक है. इस वेब सीरिज की सफलता के पीछे वेब सीरिज के बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) का भी काफी बड़ा योगदान रहा है. आये दिनों सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से लेकर आम लोगों तक इस वेब सीरिज का बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) आम सुनने को मिल जाता है.

वेब सीरिज ‘Scam 1992’ का थीम सोंग इंडिया के सबसे बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) में से एक है. इस वेब सीरिज के बैकग्राउंड म्यूजिक को अंचित ठक्कर द्वारा कंपोज किया गया है.

2. पेट्टा

रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म ‘पेट्टा’ का बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) भी इंडिया के बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) में से एक है. इस फिल्म के BGM को लोगों द्वारा काफी ज्यादा काफी ज्यादा पसंद किया गया था. खासकर इस फिल्म का थीम सोंग टिक टोक पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इस फिल्म का थीम सोंग इतना ज्यादा बेहतरीन है की आप बार बार इसे सुनने पर मजबूर हो सकते हैं. ‘पेट्टा’ फिल्म के म्यूजिक को अनिरुद्ध रविचन्द्र द्वारा कंपोज किया गया है.

3. Sacred Games

साला 2018 में NETFLIX पर रिलीज हुई वेब सीरिज ‘Sacred Games’ का इंट्रो सोंग इंडिया के बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक में से एक हैं. ‘Sacred Games’ के इंट्रो को हिन्दू माय्थोल्जी के आधार पर बनाया गया है यहीं कारण है की इस वेब सीरिज के बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने में काफी ज्यादा अलग लगता है. इस फिल्म के इंट्रो को अलोक नंदा देसगुप्ता द्वारा कंपोज किया गया है.

4. KGF

कन्नड़ एक्टर यश स्टारर फिल्म ‘KGF’ का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी ज्यादा बेहतरीन और दमदार था. इस फिल्म में कई ऐसे एक्शन सीन दिखाए गये थे जिनके लिए ऐसा दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक होना काफी ज्यादा जरूरी भी था. इसके इलावा इस फिल्म में काफी ज्यादा इमोशनल बैकग्राउंड म्यूजिक भी हैं. फिल्म ‘KGF’ का बैकग्राउंड म्यूजिक इतना ज्यादा शानदार है की लोग पूरी फिल्म देखने के दौरान एक मिनट भी बोर नहीं हो सकते.

इसके इलावा इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक आज भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर है. फिल्म ‘KGF’ के बैकग्राउंड म्यूजिक को रवि बसरूर द्वारा कंपोज किया गया था.

5. 3

साल 2012 में रिलीज हुई धनुष स्टारर तमिल फिल्म ‘3’ का एक इमोशनल म्यूजिक काफी ज्यादा फेमस हुआ था. इस म्यूजिक को इतने बेहतरीन ढंग से कंपोज किया गया है की कोई भी इसे सुनकर इमोशनल हो सकता है. इस फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक को अनिरुद्ध रविचन्द्र द्वारा कंपोज किया गया था.

फिल्म ‘3’ में धनुष के साथ श्रुति हासन भी नजर आई थी. इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म की रिलीज होने के कई सालों बाद सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर वायरल हुआ था.

6. मिस्टर एक्स

साल 2015 में रिलीज हुई इमरान हाश्मी स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ का टाइटल ट्रैक म्यूजिक एकदम हॉलीवुड के दर्जे का था. फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ के साउंड ट्रैक्स को जीत गांगुली और अंकित तिवारी द्वारा कंपोज किया गया था.

7. बैरवा

साल 2017 में रिलीज हुई तमिल एक्टर विजय स्टारर फिल्म ‘बैरवा’ का इंट्रो बैकग्राउंड साउंड इंडिया के बेहतरीन BGM में से एक है. फिल्म ‘बैरवा’ का इंट्रो साउंड सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था जिसके लिए म्यूजिक कंपोज करने वालों की तारीफ़ की जाने चाहिए. इस फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक को संतोष नारायण द्वारा कंपोज किया गया था.

8. विवेगम

साल 2017 में रिलीज हुई अजित कुमार स्टारर फिल्म ‘विवेगम’ का इंट्रो साउंड साउथ के फेमस बैकग्राउंड साउंड में से एक है. इस फिल्म का बैकग्राउंड साउंड सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था. फिल्म ‘विवेगम’ के बैकग्राउंड साउंड को भी अनिरुद्ध रविचन्द्र द्वरा कंपोज किया गया था.

9. असुर

इस साल OTT प्लेटफोर्म वूट पर रिलीज हुई वेब सीरिज ‘असुर’ का इंट्रो साउंड काफी ज्यादा दमदार था. जिसे कुछ इंस्ट्रूमेंट से इतने बेहतरीन ढंग से बनाया गया था की कोई भी सुनकर हैरान हो जाए. ‘असुर’ के बैकग्राउंड म्यूजिक हिन्दू माय्थोलीजी पर आराधित थे.

10. रतसासन

साल 2019 में रिलीज हुई विष्णु विशाल स्टारर तमिल फिल्म ‘रतसासन’ में इमोशनल से दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक तक सभी तरह के बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने को मिल जाते हैं. इस फिल्म की बेहतरीन स्टोरी लाइन पर फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक ने और ज्यादा चार चाँद लगा दिए थे. फिल्म ‘रतसासन’ के म्यूजिक ओ जिब्रान द्वारा कंपोज किया गया था.


Read this – टॉप 24 बॉलीवुड एक्टर्स की नेट वर्थ, घर-गाड़ियां और जमीन-जायदाद

जानिए किस महीने में हुआ है फेमस बॉलीवुड एक्टर्स का जन्म

Leave a Reply