फिल्म ‘Valimai’ के हिंदी वर्जन में अजित कुमार को आवाज किसने दी है?

Valimai Hindi: Who Has Given The Voice Of Ajith Kumar In Hindi Version Of Valimai/
Valimai Hindi: Who Has Given The Voice Of Ajith Kumar In Hindi Version Of Valimai? (Image Source: Bayview Projects LLP)

Valimai Hindi: Who Has Given The Voice Of Ajith Kumar In Hindi Version Of Valimai?

अपकमिंग तमिल एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘Valimai’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और दर्शक फिल्म के हिंदी ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं . लेकिन जैसे की आप सभी जानते हैं कि किसी भी साउथ इंडियन फिल्म को हिंदी में शूट नहीं किया जाता है बल्कि इन फिल्मों को बाद में हिंदी में डब करके हिंदी दर्शकों के लिए रिलीज किया जाता है और इसके लिए कई पेशेवर वॉयस ओवर आर्टिस्ट का इस्तेमाल किया जाता है.

ठीक इसी तरह फिल्म ‘Valimai’ भी आदिकारिक तौर पर एक तमिल फिल्म है और इसे बाद में हिंदी में डब करके रिलीज किया जाने वाला है. लेकिन अगर दर्शकों की इस फिल्म में खासकर रूचि किसी एक्टर में है तो वह अजित कुमार में ही है और हिंदी दर्शक जानना चाहते हैं कि फिल्म ‘Valimai’ के हिंदी वर्जन में अजित कुमार की आवाज किसकी होगी?

फिल्म ‘Valimai’ के हिंदी वर्जन में अजित कुमार को आवाज किसने दी है?

Valimai Hindi: Who Has Given The Voice Of Ajith Kumar In Hindi Version Of Valimai?
Valimai Hindi: Who Has Given The Voice Of Ajith Kumar In Hindi Version Of Valimai? (Image Source: Bayview Projects LLP)

तो आपको बता दें कि फिल्म ‘Valimai’ के हिंदी वर्जन में अजित कुमार को अपनी आवाज फेमस वॉयस ओवर और डबिंग आर्टिस्ट संकेत महात्रे ने दी है और अगर आप संकेत महात्रे को जानते हैं तो आप ‘Valimai’ का हिंदी ट्रेलर देखकर ही पहचान सकते हैं कि अजित कुमार की आवाज संकेत महात्रे की है.

आपको बता दें कि संकेत महात्रे आज तक कई साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी वर्जन में कई पॉपुलर एक्टर्स को अपनी आवाज दे चुके हैं जिनमें खासकर अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर जैसे एक्टर्स शामिल हैं और इसके अलावा संकेत महात्रे फिल्म ‘Deadpool’ के हिंदी वर्जन में रयान रेनॉल्ड्स को भी अपनी आवाज दे चुके हैं और आज तो संकेत महात्रे, अल्लू अर्जुन और रयान रेनॉल्ड्स की ऑफिसियल हिंदी आवाज बन चुके हैं.

Valimai Hindi: Who Has Given The Voice Of Ajith Kumar In Hindi Version Of Valimai?
Valimai Hindi: Who Has Given The Voice Of Ajith Kumar In Hindi Version Of Valimai? (Image Source: Bayview Projects LLP)

वहीँ ‘Valimai’ की बात की जाए तो इस फिल्म को 24 फरवरी २०२२ को हिंदी और तमिल के साथ साथ कन्नड़ और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा[1] और यह एक ओवरआल Pan Indian फिल्म होगी. फिल्म ‘Valimai’ को Bayview Projects LLP के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म ‘Valimai’ को H. Vinoth द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में अजित कुमार के साथ हुमा कुरैशी और कार्तिकेय गुम्माकोंडा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.


Read Also: फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन को आवाज किसने दी है?

फिल्म ‘RRR’ के हिंदी वर्जन में जूनियर एनटीआर और राम चरण को आवाज किसने दी है?

फिल्म ‘पुष्पा’ के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन को आवाज किसने दी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *