अर्जुन दास कौन है? अर्जुन दास बायोग्राफी | Arjun Das Biography In Hindi

Who is Arjun Das? Arjun Das Biography in Hindi:

Arjun Das Biography
Arjun Das Biography in Hindi

अर्जुन दास (Arjun Das) साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के उभरते सितारों में से एक हैं. उनके अभिनय और उनकी बेहतरीन आवाज़ के चर्चे इन दिनों जोरों पर हैं. पिछले वर्ष रिलीज़ हुई तमिल फ़िल्म ‘कैथी’ से उन्हें काफ़ी ज्यादा प्रशंसा और लोकप्रियता हासिल हुई. इस आर्टिकल में हम आपको उनकी पूरी जीवनी के बारे में बताएँगे. तो चलिए जानते हैं की आखिर कौन है अर्जुन दास.

जन्म, उम्र और रिलेशन (Birth, Age & Relation)

28 वर्षीय तमिल अभिनेता अर्जुन दास का जन्म 5 अक्टूबर 1992 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था और वह हिन्दू परिवार से संबंध रखते हैं. बात करें उनके रिलेशन की तो फिलहाल अभी वह सिंगल हैं यानि शादीशुदा नहीं हैं.

शुरूआती जीवन संघर्ष ( Early Life Struggle )

फिल्मों में आने से पहले अर्जुन दास ने काफ़ी ज्यादा संघर्ष किया. उन्होंने कई तमिल और तेलगु फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए जिनमें से फ़िल्म MCA भी एक थी. लेकिन उनकी आवाज के कारण उन्हें इस फ़िल्म के लिए रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.

इसके इलावा उन्होंने रेडियो जॉकी के रूप में भी कार्य किया और कई जगह मॉडलिंग के लिए भी ट्राय किया लेकिन उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं दिखी.

फ़िल्मी करियर और लोकप्रियता (Filmi Career & Popularity)

आखिरकार उन्हें 2012 में तमिल सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म ‘पेरुमान’ में काम करने का मौका मिला और इस फ़िल्म से उन्होंने साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस फ़िल्म में उनके द्वारा निभाए गए रोल के लिए उन्हें काफ़ी ज्यादा सराहना दी.

फिर साल 2017 में उन्होंने फेमस साउथ इंडियन स्टार गोपीचंद की फ़िल्म ‘ऑक्सीजन’ में काम किया. इस फ़िल्म में वह गोपीचंद के भाई बने थे. इसके बाद उन्हें 2019 की सुपरहिट फ़िल्म ‘कैथी’ (Kaithi) के लिए ऑडिशन दिया और वह इस फ़िल्म में विलेन बने, उनके द्वारा कैथी फ़िल्म में निभाए गए अंबु नाम के किरदार को काफ़ी ज्यादा पसंद किया गया.

जिसके बाद अर्जुन दास को फिल्म ‘मास्टर’ में भवानी का किरदार ऑफर हुआ और उन्होंने तुरंत इस फिल्म के लिए हाँ कर दी. फिल्म ‘मास्टर’ में भी अर्जुन दास की काफी ज्यादा ज्यादा सराहना की जा रही है. लेकिन आपको बता दे की ‘मास्टर’ फिल्म में भवानी का किरदार पहले एंटोनी वर्घेसे को ऑफर किया गया था लेकिन डेट्स के चलते उन्होंने इस किरदार को करने से मना कर दिया.

जिसके बाद ‘मास्टर’ के डायरेक्टर लोकेश कनाग्राज ने भवानी का किरदार अर्जुन दास को ऑफर किया क्यूंकि इससे पहले भी अर्जुन दास लोकेश की ही फिल्म ‘कैथी’ में ऐसा ही एक किरदार निभा चुका था. अर्जुन दास ने भी तुरंत इस किरदार को करने के लिए हाँ कर दी.

अपकमिंग फ़िल्में (Upcoming Movies)

कार्तिक की ‘कैथी’ फ़िल्म से अर्जुन दास काफ़ी ज्यादा फेमस हुए और उन्हें इस फ़िल्म के बाद कई फ़िल्में मिली, जिनमें उनकी अपकमिंग फ़िल्में ‘ध्रुवा नत्चाथीराम’ और ‘कुमकी 2’ हैं. इन दोनों ही फिल्मों को इसी साल रिलीज किया जायेगा.

इसके इलावा अर्जुन दास मलयालम डायरेक्टर और प्रोडूसर अनवर राशीद के साथ भी एक फ़िल्म करेंगे जिसमें वह लीड रोल होंगे.

सोशल मीडिया एकाउंट्स (Social Media Accounts)

अर्जुन दास सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आये दिनों अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपनी नई नई तस्वीरें शेयर करते ही रहते हैं. फिलहाल अर्जुन दास अपनी आने वाली फिल्म मास्टर का भी प्रमोशन अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से कर रहे हैं. अर्जुन दास के इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम imarjundas है और इसके इलावा @iam_arjundas नाम से उनका ट्विटर पर भी एक अकाउंट है.

Read This – विजय सेतुपति कौन है ? पूरी जीवनी

वंशवाद से ताल्लुक रखते हैं ये फेमस 23 साउथ इंडियन एक्टर्स

कार्थी कौन है? कार्थी बायोग्राफी Tamil Actor Karthi Biography in Hindi

Leave a Reply