
KGF 2: Who is Inayat Khalil in KGF? Inayat Khalil Played By:
साउथ इंडियन सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों की बात की जाए तो ‘KGF’ को कैसे भूला जा सकता है. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘KGF’ ने कन्नड़ सिनेमा को पूरे इंडिया में फेमस कर दिया था. यहाँ तक की लोगों ने इस फिल्म के एक्शन सीन्स को हॉलीवुड फिल्मों से भी बेहतरीन बता दिया था. 70-80 करोड़ में बनी इस कन्नड़ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 से ज्यादा करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसका पूरा श्रय फिल्म की स्टार कास्ट और एक्शन सीन को दिया जा सकता है.
लेकिन क्या आपको पता है की फिल्म ‘KGF’ को बनने में 3 साल से ज्यादा का समय लगा था और मेकर्स द्वारा इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाना भी लगभग तय था. क्योंकि फिल्म ‘KGF’ के रिलीज होने से पहले ही मेकर्स द्वारा ‘KGF 2’ पर काम किया जा रहा था. यहीं कारण था की फिल्म ‘KGF’ के कई ऐसे किरदार थे जिनका खुलासा फिल्म के दौरान नहीं किया गया था फिर चाहे वह अधीरा का किरदार हो या फिर दुबई के शेख इनायत खलील का. और माना जा सकता है ‘KGF 2’ के प्रति लोगों की रूचि बनाये रखने के लिए मेकर्स द्वारा ऐसा किया गया होगा.
अगर आपने फिल्म ‘KGF’ देखी है तो आपने भी दुबई के शेख इनायत खलील के बारे में जरुर सुना होगा और इस आर्टिकल में हम आपको ‘KGF’ फिल्म सीरिज के किरदार इनायत खलील के बारे में ही बतायेंगे.
कौन है इनायत खलील? Who is Inayat Khalil in KGF?

इनायत खलील कन्नड़ फिल्म सीरिज ‘KGF’ का एक महत्वपूरण किरदार है. फिल्म सीरिज ‘KGF’ के हिसाब से इनायत खलील दुबई का डॉन है जो की मुंबई पर कब्जा करना चाहता था लेकिन बाद में उसे कोलार गोल्ड फील्ड के बारे में पता चलता है. जिसके बाद अब वह कोलर गोल्ड फील्ड पर कब्जा कर पूरे इंडिया में अपना दबदबा बनाना चाहता है. इसके साथ ही आपको बता दे की मुख्य तौर पर इनायत खलील का किरदार ‘KGF 2’ में दिखाया जाएगा.
कौनसा एक्टर निभाएगा इनायत खलील का किरदार?

‘KGF’ फिल्म सीरिज के महत्वपूरण किरदार इनायत खलील को साउथ इंडियन एक्टर बालकृष्ण नीलाकंतापुरम निभाते हुए नजर आयेंगे जिस बात की आदिकारिक पुष्टि डायरेक्टर प्रशांत नील और मेकर्स द्वारा की जा चुकी है. आपको बता दें वैसे तो नीलाकंतापुरम ने अभी तक मात्र कुछ गिनी चुनी फिल्मों में ही काम किया है जिसमें तेलुगु फिल्म ‘Maestro’ शामिल है.
इसके इलावा फिल्म ‘KGF’ के दुसरे किरदारों की बात की जाए तो बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म के मुख्य विलेन अधीरा और रवीना टंडन इंडिया की प्रधान मंत्री के रोल में नजर आएँगी. इसके इलावा इस फिल्म में प्रकाश राज भी अहम भूमिका में निभाते हुए नजर आयेंगे.
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘KGF 2’ में यश और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे और और इस फिल्म को 14 अप्रैल २०२२ को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा.
Read this – एक्टर नवीन चंद्र कौन है? पूरी जीवनी | Who is Naveen Chandra? Full Biography
साई पल्ल्वी कौन है? पूरी जीवनी | Who is Sai Pallavi? Full Biography
अल्लू अर्जुन के फ़िल्मी करियर की 5 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में